scriptराहत: सीकर के इस अस्पताल में न्यूरो और कार्डियो की दवाएं मिलेगी निशुल्क | Relief: Medicines for neuro and cardio will be available free of cost in Sikar | Patrika News
खास खबर

राहत: सीकर के इस अस्पताल में न्यूरो और कार्डियो की दवाएं मिलेगी निशुल्क

यह अंचल के लोगों के लिए राहत की बात है। सीकर मेडिकल कॉलेज के अधीन कल्याण अस्पताल के दवा काउंटर्स पर दवाओं की संख्या बढा़ई जाएगी। अस्पताल में अब न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी, यूरोलॉजी, शुगर, बीपी की दवाएं निशुल्क दी जाएगी। मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए चिकित्सा विभाग ने कल्याण अस्पताल को […]

सीकरMar 21, 2025 / 12:03 pm

Puran

यह अंचल के लोगों के लिए राहत की बात है। सीकर मेडिकल कॉलेज के अधीन कल्याण अस्पताल के दवा काउंटर्स पर दवाओं की संख्या बढा़ई जाएगी। अस्पताल में अब न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी, यूरोलॉजी, शुगर, बीपी की दवाएं निशुल्क दी जाएगी। मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए चिकित्सा विभाग ने कल्याण अस्पताल को न्यूरो, कार्डियो के मरीजों के लिए दवाओं की खेप भेज दी है। इन दवाओं का आवंटन दवा वितरण केन्द्रों पर किया जा रहा है। ऐसे में अस्पताल में इन बीमारियों के मरीजों को निशुल्क दवाओं के लिए भटकने से काफी हद तक निजात मिल जाएगी। वहीं अस्पताल प्रबंधन ने जरूरत वाली दवाओं की स्थानीय स्तर पर खरीदने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय किया है। कल्याण अस्पताल में अभी सात सौ प्रकार से ज्यादा तरह की दवाएं दी जा रही है।
दो माह से डिब्बे में बंद है टीएमटी और ईईजी मशीन

इधर मरीजों को राहत के दावों के बीच कार्डियो और न्यूरो के मरीजों की जांच के लिए कल्याण अस्पताल में पहुंची टीएमटी मशीन और ईईजी मशीन दो माह से डिब्बे में बंद है। मशीन का इंस्टालेशन नहीं होने के कारण मरीज को इन जांच के लिए निजी सेंटर्स पर जाना पड़ रहा है। इसके कारण इन मरीजों को परेशानी हो रही है।
बीपी शुगर के मरीजों को राहत

कल्याण अस्पताल के दवा काउंटर्स पर पिछले कई दिन से मधुमेह, ब्लडप्रेशर की दवाओं की कमी थी। ऐसे में इन बीमारियों के मरीजों को तय मात्रा वाली दवाएं निशुल्क नहीं मिल पा रही थी। स्टोर प्रभारी डॉ. जितेन्द्र भूरिया ने बताया कि दवाओं की नई खेप आने से अस्पताल में सुपर स्पेशलिटी वाले मरीजों को मुख्यमंत्री निशुल्क योजना के तहत दवाएं दी जाएगी। इसके लिए चिकित्सा विभाग की ओर से अस्पताल को दवाओं की खेप भेज दी गई है। इनका वितरण किया जा रहा है।

Hindi News / Special / राहत: सीकर के इस अस्पताल में न्यूरो और कार्डियो की दवाएं मिलेगी निशुल्क

ट्रेंडिंग वीडियो