श्री श्याम मित्र मंडल चिरूनी गांव के तत्वावधान में बुधवार को प्रात: 9:15 बजे 33 वीं पद यात्रा रवाना हुई। पंडित दीपेश भारद्वाज ने ङ्क्षहदू विधि विधान से पूजा अर्चना कर झंडी दिखाकर रवाना किया। पदयात्रा मुख्य गांव की परिक्रमा कर बस स्टैंड होते हुए निकली। श्याम बाबा के जयकारों के साथ चिरूनी गांव गुंजायमान रहा। कहते हैं कि श्री श्याम बाबा के पैदल जाने से सभी दु:ख कष्ट मिटते हैं तथा मनोकामना पूर्ण होती है।
अलवर•Mar 06, 2025 / 12:22 am•
Kailash
Hindi News / Videos / Special / श्रद्धालुओं के हाथों में केसरिया निशान, खाटू के जयकारों से गूंज रही अरावली की वादिया …देखें वीडियो ….