scriptलापता बालक का शव सूने मकान में भरे तूड़े में दबा मिला… देखें सनसनी खेज वारदात की फोटो गैलेरी ….. | Patrika News
खास खबर

लापता बालक का शव सूने मकान में भरे तूड़े में दबा मिला… देखें सनसनी खेज वारदात की फोटो गैलेरी …..

परिजनों ने जताया हत्या का संदेह, मामले का जल्द खुलासा करने की मांग
मुंडावर. थाना क्षेत्र के गांव सराय कला में शनिवार दोपहर को बिन्टू प्रजापत के पांच साल का बेटा लोकेश लापता हो गया। परिजनों ने जब उसे खोजा तो उनके घर के पास एक सूने मकान के कमरे में भरे तूड़े में दबा हुआ मृत मिला। बच्चे के गायब होने की सूचना पर समस्त सराय कला गांव में सनसनी फैल गई।
ग्रामीणों ने बताया कि बच्चे गायब होने की सूचना पर गांव के लोग उसे तलाशने में जुट गए और ग्रामीणों ने एकजुट होकर आस-पास के क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया। बच्चे को गांव की पुरानी हवेलियों एवं खंडहरों में भी तलाश किया लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद लोगों ने गांव के लगे सीसीटीवी के फुटेज भी देखे। लेकिन सीसीटीवी कैमरों में बच्चा कहीं भी नजर नहीं आया।
इसके बाद प्रजापत मोहल्ले पर फोकस किया। प्रजापत मोहल्ले में सर्च ऑपरेशन करने के दौरान देर शाम को उसके घर के समीप ही इस सूने पड़े मकान की तलाशी ली गई। मकान में कुछ नहीं मिली लेकिन एक कमरे में तूड़ा भरा हुआ था गांव वालों ने उसमें तलाश शुरू की तो बच्चे का शव तूड़े में दबा मिला। तूड़े में शव देख लोगों के होश उड़ गए। इसके बाद लोगों ने तुरंत थाना में इसकी सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रात्रि को ही शव को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं मुंडावर की सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। मृतक के पिता ने बच्चे की हत्या कर शव को तूड़े में दबाने का शक जाहिर कर मामला दर्ज कराया है। मृत मासूम का रविवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। शव मिलने के बाद परिजनों व बच्चे की मां का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
10 साल पहले गांव पेहल में हुई ऐसी घटना : मासूम का दोपहर में गायब होना रात्रि को गांव के सुने मकान में क्षत- विक्षत शव मिलने से गांव सदमे में है। ग्रामीणों का कहना है कि 10 साल पहले गांव पेहल में भी दो मासूम दोपहर में गायब हो गए थे। जिसके दूसरे दिन दोनों मासूमो के शव खंडहर में मिले थे। 10 साल बाद ऐसी घटना का सराय कला में होने पर आसपास गांव के लोगों में दहशत बनी हुई है।

ग्रामीणों ने दुकान
बंद रख जताया रोष
गांव के अधिवक्ता धर्मेंद्र चौधरी, मनोज चौधरी व रवि मीणा का कहना है कि घटना के बाद ग्रामीणों एवं थाना पुलिस का भरपूर सहयोग रहा। लेकिन घटना दुखदाई होने के कारण ग्रामीणों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर घटना के खिलाफ रोष जताया। वहीं पुलिस से मांग की है कि बच्चे के हत्यारे का जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। जिससे बच्चे के परिजनों को न्याय मिल सके। थाना प्रभारी महावीर शेखावत का कहना है कि प्रथम ²ष्टया लगता है कि मासूम का गला घोटकर हत्या की गई। वहीं उसके बाद बच्चे को तूड़े के कमरे में दबाया गया है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या का सज खुल सकेगा। थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि हत्यारे को शीघ्र ढूंढ कर मामले का जल्द ही पर्दाफाश किया जाएगा। पुलिस मामले में कुछ जनों को संदेह के दायरे में लेकर पूछताछ भी कर रही है।

अलवरJul 21, 2025 / 12:25 am

Kailash

1/4
एवं मृतक की फाइल फोटो।
2/4
बच्चे के शव मिलने पर विलाप करते परिजन।
3/4
मुंडावर. विरोध में बंद रही दुकानें।
4/4
मुंडावर. यह वह सूना मकान, जिसमें मासूम मृत मिला

Hindi News / Photo Gallery / Special / लापता बालक का शव सूने मकान में भरे तूड़े में दबा मिला… देखें सनसनी खेज वारदात की फोटो गैलेरी …..

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.