जयकारों की गूंज के साथ इस दौरान खाटूनगरी सुबह से ही श्याममय नजर आने लगी। रंग बिरंगे निशान लेकर पैदल, झूमते- गाते हुए तो कोई पेट पलायन व दंडवत शीश नवाते हुए शीश के दानी के दर पहुंचे।
सीकर•Mar 03, 2025 / 07:05 pm•
पंकज पारमुवाल
Hindi News / Photo Gallery / Special / बाबा श्याम के फाल्गुनी लक्खी मेले में भक्तों का रैला बढ़ गया। अराध्य के दर्शनों के लिए देशभर से लोग खाटूनगरी पहुंचे। जयकारों की गूंज के साथ इस दौरान खाटूनगरी सुबह से ही श्याममय नजर आने लगी।