CG Sports : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री
विष्णु देव साय 17 नवंबर को रायपुर (Raipur) के मोवा स्थित आई स्पोर्ट्स बैडमिंटन अरीना में आयोजित सीएम ट्राफी इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन स्पर्धा 2024 के समापन समारोह में शामिल हुए। साय ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश की
खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि ओलंपिक (Olympics) में स्वर्ण पदक जीतने वाले छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी को 3 करोड़ रुपए, रजत पदक विजेता को 2 करोड़ व कांस्य पदक विजेता को 1 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने Badminton मेंस डबल्स के विजेता हरिहरन व रुबन कुमार को बधाई दी। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष विक्रम सिसोदिया, महासचिव संजय मिश्रा, राकेश शेखर, गौतम महंता सहित बैडमिंटन संघ के पदाधिकारी, खिलाड़ी व बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे।