scriptWorld’s Fastest Century: ये 5 हैं दुनिया के सबसे तेज शतकवीर, कर दी चौके-छक्कों की बारिश | World's Fastest Century: | Patrika News
खेल

World’s Fastest Century: ये 5 हैं दुनिया के सबसे तेज शतकवीर, कर दी चौके-छक्कों की बारिश

Fastest T20 Hundreds : ये हैं टॉप-5 बल्लेबाज, जिन्होंने T20 में लगाए सबसे तेज शतक ( World’s Fastest Century )

नई दिल्लीJan 14, 2025 / 06:23 pm

kipa shankar

Fastest T20 Hundreds
World’s Fastest Century : अब टी20 का जमाना है, लोग फटाफट क्रिकेट के ऐसे दिवाने हैं की चाहे टीवी हो या स्टेडियम लोग चौके छक्कों की बारिश ही देखना चाहते हैं, और ऐसा रोमांच क्रिकेट मैदान पर देखने को भी मिलता है, बहुत सारे ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने लगभग 30 गेंदों में ही शतक जड़ दिया, तो चलिए आपको हम बताते हैं दुनिया के टी20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज कौन हैं

संबंधित खबरें

1- साहिल चौहान

Sahil chauhan
इस कड़ी में सबसे पहला नाम आता है, एस्टोनिया टीम के साहिल चौहान का, साहिल टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. साहिल चौहान ( sahil chauhan ) ने साइप्रस के खिलाफ जून 2024 में दूसरे टी20 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया था, साहिल ने महज 27 गेंदों पर शतक जड़ा जो टी20 में किसी बल्लेबाज का सबसे तेज शतक है। साहिल साइप्रस के खिलाफ 41 गेंदों पर छह चौकों और 18 छक्के की मदद से 144 रन बनाकर नाबाद रहे और उन्होंने टीम को छह विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। साहिल ने अपनी इस पारी के दम पर दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय में भी सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अब तक ये रिकॉर्ड नामीबिया के जान निकोल लोफ्टी इयाटॉन के नाम था जिन्होंने इसी साल फरवरी में नेपाल के खिलाफ 33 गेंदों पर शतक जड़ा था।

2- उर्विल पटेल

Uravil Patel
अब बात करते हैं भारत की, उर्विल भारत की ओर से टी-20 ( T20 ) में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं, सैयद मुश्ताक ट्रॉफी 2024 में गुजरात की ओर से खेलते हुए त्रिपुरा के खिलाफ उर्विल पटेल( Uravil Patel ) ने टी-20 में 28 गेंद पर शतक लगाने का कमाल कर दिखाया है। ओपनिंग करने उतरे उर्विल पटेल ने इस मैच में 35 गेंद का सामना कर 322 के तूफानी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 113 रन ठोके। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 12 छक्के उड़ाए। बता दें कि उर्विल एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। उनको 2023 के href="https://www.patrika.com/cricket-news/rohit-sharma-joins-mumbais-training-camp-at-wankhede-stadium-before-champions-trophy-2025-19314878" data-type="link" data-id="https://www.patrika.com/cricket-news/rohit-sharma-joins-mumbais-training-camp-at-wankhede-stadium-before-champions-trophy-2025-19314878" target="_blank" rel="noopener">आईपीएल ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने 20 लाख रुपये में खरीदा था। लेकिन हाल ही में हुए आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में उर्विल पटेल अनसोल्ड रहे थे। उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये था। गुजरात के मेहसाणा में 1998 में उर्विल पटेल का 17 अक्टूबर को जन्म हुआ था। उर्विल ने अपना टी20 डेब्यू 2017-18 में बड़ौदा के लिए जोनल टी20 लीग में किया था। पटेल ने अपना लिस्ट ए डेब्यू भी इसके ठीक एक महीने बाद कर लिया था। 2018-19 के रणजी ट्रॉफी सीजन से पहले उर्विल पटेल बड़ौदा को छोड़कर गुजरात की टीम में शिफ्ट हो गए थे।

3- क्रिस गेल

chris gayle
इस श्रेणी में तीसरे नंबर पर हैं वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल, क्रिस ने साल 2013 में आरसीबी टीम की ओर से खेलते हुए आईपीएल में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ मैच में केवल 30 गेंद पर शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया था, धुरंधर क्रिस गेल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 66 गेंदों पर नाबाद 175 रन बनाए। वह पुणे वॉरियर्स के खिलाफ इस मैच में ओपनिंग करने उतरे और अपनी पारी में 13 चौके और 17 छक्के लगाकर नाबाद लौटे थे। क्रिस गेल ने इस मैच में 1 ओवर फेंका था और 5 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे। यानी यह कहा जा सकता है कि गेल का वह दिन बेहद खास था।

4- ऋषभ पंत

Rishab Pant
अब बात करते हैं उस खिलाड़ी की जिसे इस बार आईपीएल में सबसे मोटी रकम में खरीदा गया है, जी हां इस सूची में चौथे नंबर पर हैं ऋषभ पंत ( Rishabh Pant ), ऋषभ ने 2018 में सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से खेलते हुए हिमाचल प्रदेश के खिलाफ मैच में केवल 32 गेंद पर शतक ठोका था, पंत भारत की ओर से टी-20 में अब दूसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। इस मैच में हिमाचल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 144 रन बनाए जिसके बाद गौतम गंभीर और ऋषभ पंत ने 148 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप कर दिल्ली को जीत दिला दी. पंत का शतक किसी भी भारतीय द्वारा टी-20 में सबसे तेज शतक था, अपनी पारी में ऋषभ पंत ने 8 चौके और 12 छक्के जड़े, हालांकि अब ये रिकॉर्ड उर्विल पटेल के नाम है।

5- विहान लुब्बे

Lubbe
पांचवे शतक वीर हैं नॉर्थ वेस्ट के विहान लुब्बे, विहान लुब्बे ने 2018 में लिम्पोपो के खिलाफ खेलते हुए केवल 33 गेंद पर शतक लगाने का कारनामा किया था ।

तो ये हैं विश्व के टॉप 5 बल्लेबाज जिन्होंने T20 में सबसे तेज शतक ( World’s Fastest Century ) लगा दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों के मन में क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट के लिए और रोमांच पैदा कर दिया, आपको ये जानकारी कैसी लगी कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं, खेल से जुड़ी और रोचक जानकारियों के लिए कमेंट बॉक्स में अपनी पसंद जरूर लिखें हम पूरी कोशिश करेंगे आप तक वो जानकारी और रिसर्च पहुंचाने की ।

Hindi News / Sports / World’s Fastest Century: ये 5 हैं दुनिया के सबसे तेज शतकवीर, कर दी चौके-छक्कों की बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो