पाकिस्तानी नागरिक काले रंग के पठानी सूट में
बताया जा रहा है कि यह घटना केसरीसिंहपुर क्षेत्र के गांव 1 एक्स सीमा की है। जहां रात के समय जवान गश्त कर रहे थे। इसी समय एक काले रंग के पठानी सूट में एक व्यक्ति अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश करने लगा। जब उसे रोका तो उसने अनसुना कर दिया। जिससे जवानों को फायरिंग करना पड़ा। वहीं मामले को लेकर केसरीसिंहपुर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।
पाकिस्तान ने शव लेने से किया इनकार
बीएसएफ अधिकारियों के साथ फ्लैग मीटिंग में पाक रेंजर्स के अधिकारियों ने घुसपैठिए का शव लेने से इनकार कर दिया। घुसपैठिए की उम्र 35 साल बताई गई है। बीएसएफ अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
परिचय पत्र , दवाई, पाक करेंसी मिली
घुसपैठिए की तलाशी में उसके पास पाकिस्तान का परिचय पत्र, सिगरेट का पैकेट व लाइटर, दवाई तथा पाकिस्तानी मुद्रा मिली है। परिचय पत्र के आधार पर घुसपैठिए की शिनाख्त पाकिस्तान की मिंचनाबाद तहसील के गांव बहरामपुर के अब्दुल के रूप में हुई है। मृतक घुसपैठिए के शव को केसरीसिंहपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मोर्चरी में रखवाया गया है।