scriptश्रीगंगानगर में कड़ाके की सर्दी के चलते कक्षा 1 से 8 तक विद्यार्थियों को 7 से 11 जनवरी 2025 तक रहेगा अवकाश | Patrika News
श्री गंगानगर

श्रीगंगानगर में कड़ाके की सर्दी के चलते कक्षा 1 से 8 तक विद्यार्थियों को 7 से 11 जनवरी 2025 तक रहेगा अवकाश

-शीतलहर के प्रभाव से सरकारी एवं निजी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए लिया गया यह निर्णय, कक्षा 9 से 12 के लिए स्कूल नियमित

श्री गंगानगरJan 06, 2025 / 07:43 pm

Krishan chauhan

  • श्रीगंगानगर.इलाके में कड़ाके की सर्दी और शीतलहर के चलते शिक्षा विभाग ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। 7 से 11 जनवरी 2025 तक कक्षा 1 से 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। यह निर्णय जिला कलक्टर डॉ.मंजू के नेतृत्व में आपदा प्रबंधन समिति की बैठक के बाद लिया गया है। उन्होंने कहा कि शीतलहर के कारण छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है,इसलिए यह कदम उठाया गया।

इस बीच कोई विद्यालय संचालन करने पर होगी सख्त कार्रवाई

  • सीडीइओ गिरजेशकांत शर्मा ने बताया कि इसी बीच,कक्षा 9 से 12 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय नियमित रूप से चलते रहेंगे। छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी स्कूलों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। स्कूल प्रबंधन को यह निर्देश दिया गया है कि वे आदेशों की व्यावहारिकता को सुनिश्चित करें। स्पष्ट किया है कि यदि कोई विद्यालय प्रबंधन अवधि के दौरान कक्षा संचालन करता है,तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अनुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी। यह निर्णय बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है और सभी संबंधित संस्थाओं को उचित कदम उठाने के लिए कहा गया है।

Hindi News / Sri Ganganagar / श्रीगंगानगर में कड़ाके की सर्दी के चलते कक्षा 1 से 8 तक विद्यार्थियों को 7 से 11 जनवरी 2025 तक रहेगा अवकाश

ट्रेंडिंग वीडियो