सदर सीआई सुभाषचन्द्र और डीएसटी प्रभारी एसआई रामविलास बिश्नेाई की संयुक्त टीम ने धानमंडी के बीज व्यापारी को मिली धमकी और गैंग के रैकी की सूचना के आधार पर संदिग्ध लोगों को काबू करने के लिए छानबीन की। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से रैकी करने वाले युवकों की बाइक के श्रीगंगानगर में होने की सूचना मिली। इसके आधार पर सूरतगढ़ बाइपास से लेकर मेडिकल कॉलेज तक एरिया खंगाला गया। ना
चार युवकों ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग
इयांवाली चक पांच ई छोटी में संचालित आनंद बॉयज पीजी में आपराधिक किस्म के युवकों के ठहरने की पुख्ता सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की। पीजी में पनाह लिए हुए चार युवकों ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। सीढिय़ों और छत से पक्की व उबड-खाबड़ जगह पर गिरने से चारों युवकों के हाथ-पैर व शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आईं।
आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद
पुलिस ने रावला क्षेत्र के चक नौ पीएसडी बी निवासी दिलप्रीत सिंह उर्फ केडी, रावला के चक सात केएनडी शिवाजी स्कूल निवासी अनिल लेघा बिश्नोई, रावला क्षेत्र वार्ड नंबर 11 चक आठ पीएसडी बी निवासी विष्णु कुमार उर्फ निन्जा मेघवाल और चक चार केएलडी निवासी हीरालाल उर्फ हीरा मेघवाल को काबू किया। तलाशी में दिलप्रीत से पांच, अनिल से छह और हीरा से तीन कारतूस प्रतिबंधित बोर के बरामद किए गए। वहीं, विष्णु से तुर्की निर्मित अत्याधुनिक व ऑटोमेटिक जिगाना पिस्टल मिला।
व्यापारी पर फायरिंग की थी तैयारी
चारों आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि गैंग लीडर ने उन्हें बीज के थोक व्यापारी पर फायरिंग का टारगेट दिया था। यह व्यापारी कॉलोनाइजर भी है। इन बदमाशों को अत्याधुनिक हथियार विदेश में बैठे एक कुख्यात गैंगस्टर ने उपलब्ध करवाए है। इस व्यापारी की दुकान की बाइक सवार दो युवकों ने मोबाइल फोन से फोटो खींची और गायब हो गए। व्यापारी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज खंगाली। बाइक के आधार पर पीछा किया गया। वहीं, मुखबिर की पुख्ता सूचना मिलने पर इस हॉस्टल की घेराबंदी कर आरोपियों को दबोचा।