6 खरीद केन्द्रों पर होगी 12 लाख बैग गेहूं की खरीद
कृषि उपज मंडी समिति सचिव विकास सहारण ने बताया कि गत वर्ष सूरतगढ़ सहित पांच खरीद केन्द्रों पर करीब सवा दस लाख बैग की सरकारी खरीद हुई। इस बार सूरतगढ़ में एफसीआई व तिलम संघ, राजियासर व बीरमाना में एफसीआई, रामसरा जाखड़ान व निरवाना में तिलम संघ व भगवानगढ़ में एनसीसीएफ की ओर से गेहूं की सरकारी खरीद कार्य किया जाएगा। इस बार छह खरीद केन्द्रों पर करीब 12 लाख बैग गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा गया है। इस मौके पर व्यापार मंडल सचिव मनोज सोमानी ने मंडी समिति सचिव के समक्ष व्यापारियों को तिरपाल देने की मांग उठाई तो सचिव ने कहा कि तिरपाल की मांग पूर्व में होती तो अबतक तिरपाल उपलब्ध हो जाता। तिरपाल के लिए व्यापार मंडल की तरफ से पत्र दिया जाए ताकि उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया जा सके। मंडी समिति सचिव ने कहा कि गेहूं की सरकारी खरीद के तहत कलेवा योजना के तहत सस्ती दर पर भोजन उपलब्ध करवाने के लिए रसोई का संचालन किया जा रहा है। इसके अलावा सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त करवाई जा रही है। मंडी में चार शौचालयों का निर्माण भी शीघ्र ही करवाया जाएगा। गेहूं खरीद कार्य के तहत होम गार्ड रखे जाएंगे। यह भी पढ़े…
गहलोत सरकार के समय बने ‘कांस्टीट्यूशन क्लब’ का फिर से होगा उद्घाटन, डीडवाना में बनेगा मिनी सचिवालय; स्पीकर ने फिर दी हिदायत चार वेयर हाउस की व्यवस्था, दस मार्च से एफसीआई का कार्य प्रारंभ
बैठक में एफसीआई के गुणवत्ता निरीक्षण बजरंग बुरडक़ ने बताया कि गेहूं की सरकारी खरीद कार्य के तहत एफसीआई की ओर से तैयारियां जारी है। खरीद कार्य के तहत चार वेयर हाउस की व्यवस्था कर ली गई है। ठेकेदार सहित एफसीआई के कर्मचारी दस मार्च से मंडी में आ जाएंगे। इस बार खरीदशुदा गेहूं का उठाव प्रतिदिन अधिकाधिक संख्या में हो, इसके लिए भी ठेकेदार को पाबंद किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एफसीआई की ओर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कार्य किया जा रहा है। राजियासर में 13, बीरमाना में 72 तथा सूरतगढ़ क्षेत्र के 174 किसानों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया है। राजियासर में रजिस्ट्रेशन की संख्या बढ़ाने के लिए आगामी दिनों में विशेष शिविर लगाए जाएंगे। गत वर्ष की तरफ इस बार भी राजियासर व बीरमाना में पूर्व के स्थानों पर गेहूं की सरकारी खरीद की जाएगी।
यह भी पढ़े…
पटवारी सीधी भर्ती 2025 में आरक्षित वर्ग के पदों में कटौती के खिलाफ प्रदर्शन धर्मकांटा की व्यवस्था हो, श्रमिकों को मिले विश्रामगृह
बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय सोनी ने नईधानमंडी में नए धर्मकांटा की सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग उठाते हुए कहा कि नई धानमंडी में लगा धर्मकांटा लम्बे समय से बंद पड़ा है। इसके स्थान पर नया धर्मकांटा लगाया जाए तथा खरीद कार्य के दौरान ट्रकों के माध्यम से तुलवाई कार्य करीब नौ किमी दूर होता है। इसकी बजाए नजदीक ही व्यवस्था हो। व्यापार मंडल सचिव मनोज सोमानी ने कहा कि गत सीजन में बरसात की वजह से गेहूं का दाना सिकुड़ गया। इस वजह से गुणवत्ता में कमी आई। किसानों व व्यापारियों ने गेहूं खरीद में छूट की मांग की। सरकार की ओर से छूट संबंधित आदेश देरी से आए। इस वजह से किसानों व व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस बार मौसम के मद्ेदनजर पूर्व में संबंधित अधिकारी रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को प्रेषित करें, ताकि उचित समय पर गेहूं खरीद में छूट का फायदा मिल सके। वही, धाणका मजदूर यूनियन अध्यक्ष गोपीराम दगल ने कहा कि मजदूरों के लिए लम्बे समय से विश्रामगृह की मांग उठाई जा रही है। गत सीजन में भी यह मांग की गई, लेकिन अभी तक मंडी समिति व प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से विश्रामगृह की सुविधा उपलब्ध नहीं की गई है। इस मौके पर नायब तहसीलदार गुलाब सिंह, क्रय विक्रय सहकारी समिति के राकेश सहारण आदि ने विचार रखे।