scriptसरकारी स्कूल में छात्रा से एकांत में संबंध बनाने का दबाव डालता था टीचर, शिक्षा विभाग ने लिया बड़ा एक्शन | Lecturer suspended for allegedly behaving inappropriately with a student in Sri Ganganagar | Patrika News
श्री गंगानगर

सरकारी स्कूल में छात्रा से एकांत में संबंध बनाने का दबाव डालता था टीचर, शिक्षा विभाग ने लिया बड़ा एक्शन

मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी व्याख्याता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और उसका मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर किया गया है।

श्री गंगानगरJul 10, 2025 / 07:07 pm

Rakesh Mishra

Lecturer suspended in Sriganganagar

एआई तस्वीर

राजस्थान के श्रीगंगानगर के एक सरकारी स्कूल में कार्यरत व्याख्याता मुकेश को छात्रा से अनुचित व्यवहार के आरोप में निलंबित कर दिया गया। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने यह कार्रवाई छात्रा से मोबाइल नंबर मांगने और एकांत में संबंध बनाने का दबाव डालने के आरोपों के आधार पर की है।

संबंधित खबरें

मानसिक दबाव बनाया

विभाग के अनुसार छात्रा को विद्यालय परिसर में अकेले देखकर व्याख्याता ने उस पर मानसिक दबाव बनाया। इसके बाद निपुण मेला के दौरान हुई घटना की शिकायत पर सीबीइओ रायसिंहनगर द्वारा कराई गई विभागीय जांच में आरोपों की पुष्टि हुई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी व्याख्याता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और उसका मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर किया गया है। साथ ही सीबीइओ को उसे ऑनलाइन रिलीव करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह वीडियो भी देखें

अब होगी विस्तृत जांच

माध्यमिक शिक्षा निदेशक जाट ने मामले की विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं। विभागीय जांच में व्याख्याता के अलावा वरिष्ठ अध्यापक रामकुमार, संजय और पीटीआई मनिंदर के खिलाफ भी आरोप आंशिक रूप से सही पाए गए हैं। हालांकि पीटीआई को छोड़कर तीन अन्य शिक्षकों के खिलाफ पुलिस ने पहले ही पोक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।

Hindi News / Sri Ganganagar / सरकारी स्कूल में छात्रा से एकांत में संबंध बनाने का दबाव डालता था टीचर, शिक्षा विभाग ने लिया बड़ा एक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो