राजस्थान में बॉर्डर पर पकड़ी गई पाकिस्तानी महिला का बड़ा खुलासा, पाक फौज और ISI का कनेक्शन आया सामने
बीएसएफ और पुलिस के साथ बलूच महिला का व्यवहार सामान्य है। बीएसएफ और पुलिस के अधिकारियों ने संयुक्त पूछताछ केन्द्र में लाए जाने से पहले उससे जो भी बातें पूछी, उनका जवाब उसने बिना किसी भय के दिया।
राजस्थान के श्री गंगानगर के अनूपगढ़ क्षेत्र में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत में घुसपैठ करने वाली पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की महिला हुमारा का पुलिस ने मेडिकल करवाया। बलूच महिला ने सोमवार सुबह अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया तो बीएसएफ के जवानों ने उसे पकड़ लिया।
पूछताछ के बाद बीएसएफ ने उसी दिन शाम को महिला को अनूपगढ़ पुलिस को सौंप दिया था। विस्तृत पूछताछ के लिए पुलिस मंगलवार को इस महिला को श्रीगंगानगर के संयुक्त पूछताछ केन्द्र में लेकर आई। पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि महिला का मेडिकल करवाया गया। यह प्रक्रिया एक और दिन जारी रहेगी।
उन्होंने बताया कि बलूच महिला के पास जो मोबाइल मिला था, उसकी तकनीकी जांच करवाई जा रही है। मोबाइल में मिलने वाली जानकारी जांच के लिए उपयोगी साबित हो सकती है। यादव ने बताया कि मेडिकल की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही बलूच महिला से विभिन्न एजेंसियां पूछताछ शुरू करेगी।
सामान्य व्यवहार
बीएसएफ और पुलिस के साथ बलूच महिला का व्यवहार सामान्य है। बीएसएफ और पुलिस के अधिकारियों ने संयुक्त पूछताछ केन्द्र में लाए जाने से पहले उससे जो भी बातें पूछी, उनका जवाब उसने बिना किसी भय के दिया। जब भी उससे किसी अधिकारी ने उससे बातचीत की तो यह जरूर कहा कि उसे अब पाकिस्तान मत भेजना। वहां जान का खतरा है।
यह वीडियो भी देखें बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि हुमारा को खतरा अपने पति और ससुर से ही नहीं, पाकिस्तानी फौज और खुफिया एजेंसी आईएसआई से भी है। उसे पुश बैक किया गया तो सबसे पहले उसका सामना पाकिस्तानी फौज और आईएसआई से होगा। बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तानी फौज को पिछले दिनों जो जख्म दिए हैं, उसके चलते आज बलूचिस्तान के बाशिंदों को पाकिस्तानी फौज अपना सबसे बड़ा दुश्मन मान रही है।