जानकारी के मुताबिक
नक्सलियों ने उप सरपंच के घर ग्रामीण वेशभूषा में पहुंचकर उसे पकड़ा और रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। (Naxalites killed deputy sarpanch) वहीं बताया जा रहा है कि मुचाकी रामा निर्विरोध उप सरपंच निर्वाचित हुए थे। इस घटना के बाद से इलाकों में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
CG Naxal News: दरअसल अब नक्सलियों के खात्मे का समय आ गया है।
बीजापुर में 13 दिन से चल रहे नक्सल ऑपरेशन से बौखलाए नक्सलियों ने ग्रामीणों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। कभी सरपंच तो कभी उप सरपंच की बेरहमी से हत्या कर दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर नक्सल संगठन का दायरा भी छोटा होता जा रहा है। ज्यादातर नक्सलियों ने प्रशासन के सामने घूटने टेक दिए हैं। सरेंडर कर अहिंसा के मार्ग में आ गए हैं।