CG News: दक्षिण की अयोध्या कहे जाने वाले तीर्थ स्थल भद्राचलम श्रीराम मंदिर में मुक्कोटि वैकुंठ एकादशी की पूर्व संध्या पर वार्षिक तेप्पोत्सवम का आयोजन हुआ।
2/5
CG News: इस दौरान भगवान श्रीराम व माता सीता ने दिव्य हंसवाहनम नामक सुंदर ढंग से सजी हंस के आकर की नाव पर सवार होकर भक्तों को दर्शन दिए।
3/5
CG News: दक्षिण की गंगा कही जाने वाली पवित्र गोदावरी नदी के तट पर हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में भव्यता के बीच सीता मां व श्रीराम ने गोदावरी की नौका विहार किया। उत्सव का समापन आतिशबाजी के अद्भुत प्रदर्शन के साथ हुआ।
4/5
CG News: 10 जनवरी को, भक्त कल्याण मंडपम में सुबह-सुबह पवित्र उत्तर द्वार दर्शनम में भाग ले सकते हैं, जहां देवताओं को उत्तरी प्रवेश द्वार से दर्शन के लिए रखा जाएगा।
5/5
CG News: तीर्थयात्रियों की आमद को प्रबंधित करने के लिए, टीजीएसआरटीसी ने राज्य भर में अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की है, जो हर 10 मिनट में सेवाएं देंगी।