CG News: स्कूली बच्चों की मौत की सिलसिला जारी
कांग्रेस का इनमें कहना है की पदाधिकारियों को पोटाकेबिन जाने से रोका गया सच दबाने की कोशिश की जा रही है। जब से भाजपा सरकार बनी है तब से स्कूली बच्चों की मौत की सिलसिला जारी है। (Chhattisgarh News) कहीं
आदिवासी बच्चे घर से गायब हो जा रहे और जब जनप्रतिनिधि समस्याओं को जानने के लिए जाना चाहते हैं तो उन्हें पुलिस द्वारा दबाव बनाकर रोका जाता है क्या जनप्रतिनिधि का अधिकार है, वह अपने क्षेत्र में समस्याओं को जानने पहुंचे और अन्याय से जनता की रक्षा करें।
यह भी पढ़ें:
CG school girls: अतिथियों के सामने छात्राएं बोलीं- हमें साइकिल नहीं, हर विषय के अच्छे शिक्षक चाहिए घटना का जिम्मेदार प्रशासन!
CG News: जिसका हक है हमें आखिर क्यों ऐसे आवाजों को दबाया जाता है? उन्होंने कहा कि नारायणपुर की घटना देख लीजिए कहीं बच्चे बाथरूम में पढ़ने को मजबूर है तो कहीं से उनके सीसी कैमरा लगा दिए जाते बाथरूम में आखिर कब तक सहेंगे यहां की जनता दुर्भाग्य जनक है कि एक जिम्मेदार मंत्री द्वारा पत्रकारों के खिलाफ जो चौथे स्तंभ है। लोकतंत्र के उन्हें धमकाया जाता है उन पर कार्रवाई की बातें की जाती है।
बालाटिकरा में हुए घटना का सीधा सीधा प्रशासन की लापरवाही से हुई, जिसका जिम्मेदार प्रशासन है। जनप्रतिनिधियों को
पोटाकेबिन में जाने से रोकने के प्रयासों से पता चलता है कि जरूर कुछ छुपाया जा रहा है और इससे संबंधित कर्मचारी अधीक्षिका को तत्काल सस्पेंड किया जाए डीएमसी, संबंधित अधिकारी भी जिम्मेदार है, इसी वजह से मासूम की जान गई।