scriptSukma Naxal Attack: एनकांउटर से बौखलाए नक्सली! पूर्व विधायक के रिश्तेदार की बेरहमी से कर दी हत्या | Sukma Naxal Attack: Former MLA Manish Kunjam father-in-law was killed by Naxalites | Patrika News
सुकमा

Sukma Naxal Attack: एनकांउटर से बौखलाए नक्सली! पूर्व विधायक के रिश्तेदार की बेरहमी से कर दी हत्या

Sukma Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर खूनी खेल खेलते हुए एक ग्रामीण की हत्या कर दी है। इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

सुकमाMar 04, 2025 / 10:40 am

Laxmi Vishwakarma

Sukma Naxal Attack: एनकांउटर से बौखलाए नक्सली! पूर्व विधायक के रिश्तेदार की बेरहमी से कर दी हत्या
Sukma Naxal Attack: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार कमजोर हो रहे नक्सली अब ग्रामीणों को निशाना बना रहे हैं। जानकारी के अनुसार, नक्सल प्रभावित कहे जाने वाले सुकमा में नक्सलियों ने बीती शाम एक ग्रामीण की हत्या कर दी है। इस घटना से सभी ग्रामीण दहशत में हैं। फिलहाल सुकमा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संबंधित खबरें

बताया जा रहा है कि मृतक की पहचान 65 साल के कलमू हिड़मा के रूप में की गई है, जो पूर्व विधायक मनीष कुंजाम के छोटे ससुर थे। पुलिस के मुताबिक, हिड़मा थाना चिंतागुफा क्षेत्र के ग्राम पेंटापाड़ में रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे।
यह भी पढ़ें

CG Naxal Attack: सुकमा मुठभेड़ में 1 नक्सली ढेर, रुक-रुककर हो रही फायरिंग…मौत का बढ़ेगा आकंड़ा

Sukma Naxal Attack: गौरतलब है कि, बीते दिन 1 मार्च को नक्सलियों और जवानों के बीच सुकमा के जंगलों में मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ सुबह से जारी थी। जानकारी के अनुसार, जवानों की टीम जंगल में सर्चिंग के लिए निकली थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जवानों को जंगल में नक्सलियों के छिपे होने की सूचना मिली थी।
इसके बाद जवानों की संयुक्त टीम जंगल में सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी। सुकमा जिले के गुंडराजगुडेम के जंगलों में यह मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में जवानों ने दो नक्सलियों को ढेर कर दिया था। इन दोनों की पहचान सोड़ी लिंगे और पोड़ियाम हड़मा के रूप में हुई है। दोनों नकस्लियों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम था।

Hindi News / Sukma / Sukma Naxal Attack: एनकांउटर से बौखलाए नक्सली! पूर्व विधायक के रिश्तेदार की बेरहमी से कर दी हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो