scriptशांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया ईद-उल-अजहा का त्यौहार | Patrika News
सुल्तानपुर

शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया ईद-उल-अजहा का त्यौहार

सुलतानपुर जिले में ईद-उल-अज़हा का त्यौहार प्रेम और भाईचारे के साथ मनाया गया।

सुल्तानपुरAug 22, 2018 / 04:33 pm

Hariom Dwivedi

Eid-Ul-Azha Celebration
1/5

जिले में ईद-उल-अज़हा का त्यौहार प्रेम और भाईचारे के साथ मनाया गया।

Eid-Ul-Azha Celebration
2/5
Eid-Ul-Azha Celebration
3/5

ईदगाह में ईदुल अजहा की नमाज अता की गई, हजरत मौलाना लतीफ ने नमाज अता कराई और मुल्क के सलामती की दुआ मांगी।

Eid-Ul-Azha Celebration
4/5

हजरत मौलाना लतीफ ने कहा कि ईद-उल-अज़हा का त्यौहार कुर्बानी और अल्लाह के प्रति पूर्ण विश्वास का एहसास कराती है। ईद उल अज़हा फर्ज ए कुर्बान का त्यौहार माना जाता है।

Eid-Ul-Azha Celebration
5/5

एडीएम प्रशासन बीड़ी सिंह, एसपी सिटी मीनाक्षी कात्यायन, एसडीएम सदर प्रणय सिंह, सीओ सिटी श्याम देव विष्ट, नायब नगर बृजेन्द्र उपाध्याय ईओ नगर पालिका रविन्द्र कुमार एई आर के सिंह कोतवाल वी के मिश्र ,रामराज यादव, श्याम सुंदर पांडेय, एसआई सचिन राठी ,अपराध निरोधक समिति के सचिव अमर बहादुर सिंह ,नगर सुरक्षा संगठन के अध्यक्ष बलदेव सिंह,गोपाल अग्रहरि रामआसरे ब्रिगेडियर, गंगा शरण मो सलीम, जलील अहमद, मकबूल अहमद नूरी पवन अग्रहरि आदि मौजूद रहे ।

Hindi News / Photo Gallery / Sultanpur / शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया ईद-उल-अजहा का त्यौहार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.