scriptएसर लेकर आई Chrome OS वाला टैबलेट Chromebook Spin 11 | Patrika News
टैबलेट

एसर लेकर आई Chrome OS वाला टैबलेट Chromebook Spin 11

एसर Chromebook Spin 11 टैबलेट Chrome OS पर काम करता है

Jan 30, 2018 / 02:28 pm

Anil Kumar

Chromebook Spin 11
1/2

एसर कंपनी जल्द ही अपना Chromebook Spin 11 टैबलेट लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इसको सबसे पहले लंदन में आयोजित हुए Bett शो में प्रदर्शित किया था। इसके अलावा एसर कंपनी एक और टैबलेट को पेश करने जा रही है। इस लैटॉप की सबसे खास बात यह है की यह गूगल के Chrome OS पर आधारित है। इस मामले में यह इस ओएस पर काम करने वाला दुनिया का पहला टैबलेट है। एसर के नए टैबलेट में चारों कोने बेजल वाले हैं। इसमें फ्रंट फेसिंग कैमरा और एसर का लोगो है। एसर Chrome OS वाले इस टैबलेट में 7.9 इंच का डिसप्ले होगा।

Chromebook Spin 11
2/2

टैबलेट RockChip’s RK3399 चिपसेट से लैस है। इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट और 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। यह टैबलेट स्टायलस और स्पेशल स्टोरेज स्लॉट के साथ आ रहा है। इसको CP311-1H और CP311-1HN इन दो मॉडल में पेश किया जा सकता है।

Hindi News / Photo Gallery / Gadgets / Tablet / एसर लेकर आई Chrome OS वाला टैबलेट Chromebook Spin 11

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.