कुड़ीला थाना क्षेत्र में झाड़ियों में मिले मासूम के शव के बाद सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ ही एसडीओपी राहुल कटरे, एफएसएल टीम के साथ ही फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को कब्ज में कर जिला अस्पताल पहुंचा दिया है। यहां पर शिशु चिकित्सक के साथ तीन डॉक्टरों की पैनल से उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेंगी।
शरीर पर चोट के निशान
मौके पर पहुंचे एसडीओपी राहुल कटरे ने बताया कि मासूम के सिर और गले में चोट के निशान है। मासूम का शव झाड़ियों में पड़ा था। ऐसे में पुलिस इसे हत्या मान रही है। वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद ही इस मामले में कुछ भी स्पष्ट रूप से कहने की बात कही है।
11 बजे थे गायब
मासूम के परिजनों ने बताया कि वह मंगलवार की सुबह 11 बजे से घर से गायब था। शाम 5 बजे जब उसके पिता घर आए तो उन्होंने मासूम के बारे में पता किया और पूरा परिवार उसे खोजने में जुट गया। सुबह 5 बजे परिजनों को उसका शव घर से 500 मीटर दूर गांव के पास एक खेत में झाड़ियों में पड़ा मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।