scriptबुजुर्ग दंपति पर बदमाशों ने किया कुल्हाड़ी से हमला, मौके पर पति की मौत | mp crime news Miscreants attacked an elderly couple with axe husband died on spot | Patrika News
टीकमगढ़

बुजुर्ग दंपति पर बदमाशों ने किया कुल्हाड़ी से हमला, मौके पर पति की मौत

MP Crime News: मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में बुजुर्ग दंपति पर हमला हुआ है। जिसमें 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है। वहीं, पत्नी का अस्पताल में इलाज जारी है।

टीकमगढ़Dec 17, 2024 / 06:08 pm

Himanshu Singh

tikamgarh news
MP Crime News: मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले से बड़ा मामला सामने आया है। जहां अज्ञात कारणों के चलते कुछ लोगों ने बुजुर्ग दंपति पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिसमें बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान पत्नी भी गंभीर रूप से घायल है। परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी है।
यह पूरा मामला पलेरा थाना अंतर्गत गौना गांव का बताया जा रहा है। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर 62 वर्षीय धनकू अहिरवार पलेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा। यहां महिला का इलाज किया जा रहा है।
इधर, मृतक के परिजनों का कहना है कि जमीन को लेकर हत्या की गई है। इस मामले की पुलिस निष्पक्षता से जांच करे। एफएसएल अधिकारी प्रदीप यादव ने कहा है कि पोस्टमॉर्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि कैसे मौत हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 65 वर्षीय बिहारी अहिरवार दिल्ली में माली का काम करता था। वह रिटायर होने के बाद गांव आया था। जहां पर वह मकान बनवा रहा था। इसी दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया। अभी पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Hindi News / Tikamgarh / बुजुर्ग दंपति पर बदमाशों ने किया कुल्हाड़ी से हमला, मौके पर पति की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो