scriptपुलिसकर्मियों ने दिखाई वर्दी की धौंस, सीट पर बैठने के लिए हुआ विवाद तो कर दी पिटाई, वीडियो हुआ वायरल | Patrika News
टीकमगढ़

पुलिसकर्मियों ने दिखाई वर्दी की धौंस, सीट पर बैठने के लिए हुआ विवाद तो कर दी पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

MP News : मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले से मारपीट का मामला सामने आया है। जहां पुलिसकर्मियों द्वारा एक परिवार से मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। दरअसल एक दंपत्ति बस में सवार थी। बस रूकने के बाद युवक कुछ सामान लेने के लिए बस से नीचे उतरा था। इसके बाद पुलिसकर्मी बस में चढ़े और खाली सीट पर बैठने के लिए बोला। लेकिन युवक की पत्नी द्वारा कहा गया कि इस सीट पर मेरे पति बैठे हुए हैं। इसी बात से नाराज होकर पुलिसवालों ने बस के नीचे खड़े पति के साथ मारपीट शुरू कर दी। युवक तीन पुलिसवालों से अकेला ही लड़ता रहा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

टीकमगढ़Apr 05, 2024 / 08:15 pm

Himanshu Singh

11 months ago

Hindi News / Videos / Tikamgarh / पुलिसकर्मियों ने दिखाई वर्दी की धौंस, सीट पर बैठने के लिए हुआ विवाद तो कर दी पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.