Pushpa 2 Box Office Collection: ‘पुष्पा 2’ ने तीसरे दिन काटा गदर, कमाई में बनाए नए रिकॉर्ड
Pushpa 2 Box Office Collection: अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रखा है। जानिए इसने तीसरे दिन कितनी कमाई की और कौन सा रिकॉर्ड तोड़ा।
Pushpa 2 Box Office Collection: साउथ इंडियन स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ की कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है। इसने भारतीय बाजार में 383 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली है।
सुकुमार के निर्देशन में बनी इस मूवी को तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज किया गया है। रिलीज होते ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा दिया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार पुष्पा 2 द रूल ने अपने पहले दिन 164.25 करोड़ की कमाई की।
फिल्म ने दूसरे दिन 93.8करोड़ रूपये की कमाई की। तीसरे दिन तेलुगु में 31.5 करोड़ रुपये, हिंदी में 73.5 करोड़ रुपये, तमिल में 7.5 करोड़ रुपये, कन्नड़ में 0.8करोड़ रुपये और मलयालम में 1.7करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इस तरह यह फिल्म 383 करोड़ की कमाई कर चुकी है। उम्मीद की जा रही है यह फिल्म रविवार तक 500 करोड़ की कमाई कर लेगी।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इसने अब तक 550 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इस तरह ये मूवी वर्ल्डवाइड सबसे तेज 500 करोड़ रुपये कमाने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। 2023 में आई रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ सिर्फ 6 दिन में कमाए थे।
इसके अलावा ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने हिंदी भाषा में 200.7 करोड़ कमाकर सलमान खान की ‘टाइगर जिंदा है’ को पीछे छोड़ दिया है, जिसका हिंदी नेट कलेक्शन 198.78 करोड़ रुपए है। साथ इस फिल्म ने अक्षय कुमार की सूर्यवंशी (195.55 करोड़) रजनीकांत की 2.O (190.48 करोड़) को भी पछाड़ दिया है कमाई के मामले में।
पुष्पा: द राइज के सीक्वल पुष्पा 2: द रूल में अल्लू अर्जुन पुष्पा राज की भूमिका में और रश्मिका मंदाना श्रीवल्ली की भूमिका में वापस आई हैं। इस फिल्म में फहाद फासिल की भी अहम भूमिका है। इस फिल्म का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स ने किया है।