scriptसफेद साड़ी में नदी में उतरीं प्रिया वारियर, आंख मारने वाली लड़की का नए अंदाज में फोटोशूट | Patrika News
टॉलीवुड

सफेद साड़ी में नदी में उतरीं प्रिया वारियर, आंख मारने वाली लड़की का नए अंदाज में फोटोशूट

साउथ की खूबसूरत बाला प्रिया प्रकाश वारियर साल 2019 में आई फिल्म ‘ओरु अदार लव’ के एक गाने में सिर्फ आंख के इशारे से रातों-रात सोशल मीडिया पर छा गई थीं। हालांकि इसके बाद इंटरनेट पर भी उनकी फैन फॉलोइंग लिस्ट काफी तेजी से बढ़ रही थी। अब हाल ही में एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश ने अपनी लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर फैंस को शॉक्ड कर दिया है। इन तस्वीरों में मांग में सिंदूर भरे सुहागन की तरह दिखाई दे रही हैं।

Jan 26, 2024 / 10:58 am

Kirti Soni

priya_prakash.jpg
1/5

विंक गर्ल (Wink Girl) के नाम से मशहूर एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर जब भी इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज पोस्ट करती हैं तो अक्सर फैंस उनके दीवाने हो जाते हैं।

priya_prakash_v.jpg
2/5

हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच दिया है।

 

 

Wink girl Priya prakash varrier
3/5

इन तस्वीरों में प्रिया प्रकाश का शादीशुदा महिला का रूप देखकर फैंस दंग रह गए हैं। उनकी ये तस्वीरें फैंस को मंत्रमुग्ध कर देने वाली हैं।

priya_prakash_var.jpg
4/5

प्रिया प्रकाश वारियर अपनी इन तस्वीरों में कानों में झुमकें, गले में नेकलेस, कजरारी आंखें, सिंपल व्हाइट और गोल्डन बॉर्डर साड़ी साथ ही मांग में सिंदूर भरे नजर आ रही हैं।

priya_prakash_wink.jpg
5/5

फोटोज में आप देख सकते हैं विंक गर्ल प्रिया प्रकाश पानी के अंदर किलर अंदाज में एक से बढ़कर एक पोज देती हुई लोगों का ध्यान अपनी ओर रिझा रहीं हैं। एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो हिंदी फिल्म यारियां 2 में रोल करने के लिए तैयार है। बता दें कि इस मूवी में दिव्या खोसला कुमार और मीजान जाफरी मुख्य भूमिका में हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Tollywood / सफेद साड़ी में नदी में उतरीं प्रिया वारियर, आंख मारने वाली लड़की का नए अंदाज में फोटोशूट

अगली गैलरी
next
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.