निवाई थानाधिकारी ने बताया कि मृतक की शिनाख्त पंकज रैगर (13) पुत्र कमलेश रैगर निवासी लाखनपुर बौंली हाल निवासी कच्ची बस्ती नला रोड के रूप हुई। बालक की हत्या की सूचना के बाद लोग, रिश्तेदार और बस्ती के लोग उप जिला अस्पताल में एकत्रित हो गए। बस्ती के लोगों ने पुलिस को बताया कि सोमवार की शाम साढे चार बजे मृतक की मां और दो छोटी बहनें घर में घुसी थी।
यह भी पढ़ें