सकते में लड़की के परिजन
लड़की की बात सुनकर परिजन सकते में आ गए। वे पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे और वहां प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाया तथा बयान दर्ज किए है। साथ ही घटना स्थल का मौका मुआयना किया है। जांच पुलिस उपाधीक्षक मालपुरा को सौंपी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में हर पहलू से जांच कर रही है।महिला सहित चार युवकों के खिलाफ रिपोर्ट
पीड़िता ने प्रकरण में चार आरोपियों पर सामूहिक बलात्कार करने का आरोप लगाया है। वहीं एक महिला पर सामूहिक दुष्कर्म करने के दौरान आरोपियों का सहयोग करने का आरोप है। इस प्रकरण में नामजद आरोपी अंकित जाट, कालु सैन, मुकेश मेघवंशी, प्रदीप जाट सहित महिला रामपाल देवी शामिल है।अश्लील गतिविधियों में लिप्त राजस्थान के शिक्षकों को लेकर मदन दिलावर का बड़ा बयान, बोले- बना दूंगा चौकीदार
चार लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ है। पीड़िता का मेडिकल करवाकर बयान दर्ज किए है। आरोपियों की संलिप्तता के संबंध में अनुसंधान होगा। जैसे भी साक्ष्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।-आशीष प्रजापत, पुलिस उपाधीक्षक,मालपुरा