scriptBisalpur Dam: बीसलपुर की लहरों में उम्मीद की चमक और जल का जश्न, डेम इतिहास रचने के कगार पर | Glimpse of hope in Bisalpur's waves, celebration of water in the dam, on the verge of overflowing for the second time in a row | Patrika News
टोंक

Bisalpur Dam: बीसलपुर की लहरों में उम्मीद की चमक और जल का जश्न, डेम इतिहास रचने के कगार पर

जयपुर, अजमेर और टोंक जिले की लाइफ लाइन बीसलपुर डेम अब ओवरफ्लो होने से चंद कदम दूर है। मानसून की एक बंपर बारिश का दौर डेम का दामन भर देगा। डेम ​अपने निर्माण के बाद पहली बार सावन मास में छलक कर एक नया रिकॉर्ड भी बनाने वाला है।

टोंकJul 18, 2025 / 11:21 am

anand yadav

बीसलपुर डेम छलकने के करीब, पत्रिका फोटो

बीसलपुर डेम छलकने के करीब, पत्रिका फोटो

Bisalpur Dam Latest Update: जयपुर, अजमेर और टोंक जिले की लाइफ लाइन बीसलपुर डेम अब ओवरफ्लो होने से चंद कदम दूर है। मानसून की एक बंपर बारिश का दौर डेम का दामन भर देगा। डेम ​अपने निर्माण के बाद पहली बार सावन मास में छलक कर एक नया रिकॉर्ड भी बनाने वाला है। जल संसाधन विभाग ने डेम ओवरफ्लो होने की स्थिति को देखते हुए बनास नदी के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है और ग्रामीणों को भी सचेत रहने के निर्देश दिए हैं। डेम में अभी तक 78 फीसदी पानी का स्टोरेज हो चुका है। वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भीलवाड़ा और चित्तौड़ जिले के आसपास तेज बारिश होने की चेतावनी जारी की है।

बढ़ाई गश्त, 54 गांवों को किया अलर्ट

जल संसाधन विभाग ने आगामी दिनों में बीसलपुर डेम ओवरफ्लो होने पर डेम डाउनस्ट्रीम वाले क्षेत्र समेत बनास नदी के किनारे बसे गांवों को सचेत रहने के निर्देश दिए हैं। विभाग ने बनास नदी के बहाव क्षेत्र में गश्त भी बढ़ा दी है और ग्रामीणों को अलर्ट किया है। डेम ओवरफ्लो होने की स्थिति को लेकर अब अधिकारी डेम के गेट खोलने को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं।
डेम के कैचमेंट एरिया में बढ़ने लगी हलचल, पत्रिका फोटो

जून में ही पानी की बंपर आवक

बीसलपुर डेम क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में त्रिवेणी में पानी का बहाव 3 मीटर से घटकर अब 2.90 मीटर रह गया है। जिसके कारण डेम में पानी की आवक आंशिक रूप से धीमी हो गई है। इस बार जून माह से ही डेम में पानी की आवक लगातार हो रही है। शुक्रवार सुबह डेम का जलस्तर 314.35 आरएल मीटर को छू गया है। डेम के कैचमेंट एरिया में बीते 24 घंटे में 21 मिमी बारिश दर्ज हुई। बीसलपुर डेम की पूर्ण जलभराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। ऐसे में अब डेम छलकने से सिर्फ 1.15 मीटर दूर है। पिछले साल 17 जुलाई तक डेम पर 418 मिमी बारिश हुई वहीं डेम का जलस्तर 310.28 आरएल मीटर रिकॉर्ड किया गया था।

अब तक सात बार बांध ओवरफ्लो

2004 में निर्माण के बाद पहली बार गेट खुले
2006 में दूसरी बार छलका बांध
2014 में तीसरी बार खोले गए गेट
2016 में भी बांध के खुले गेट
2019 में बांध के 17 गेट खोले
2022 में भी छलका बांध
2024 में सातवीं बार छलका डेम
डेम के ओवरफ्लो होने का इंतजार, पत्रिका फोटो

छह बार अगस्त, एक बार सितंबर अब जुलाई में ओवरफ्लो

18 जुलाई 2024 को बीसलपुर डेम का जलस्तर 313.28 आरएल मीटर था वहीं त्रिवेणी में पानी का बहाव 2.60 मीटर दर्ज किया गया था। वहीं शुक्रवार सुबह डेम का जलस्तर 314.35 आरएल मीटर पर है। निर्माण के बाद बीसलपुर डेम छह बार अगस्त माह में छलका है वहीं इस साल पहली बार बीसलपुर डेम जुलाई में ही ओवरफ्लो होने की उम्मीद है।

अब तक सात बार बांध ओवरफ्लो

2004 में निर्माण के बाद पहली बार गेट खुले
2006 में दूसरी बार छलका बांध
2014 में तीसरी बार खोले गए गेट
2016 में भी बांध के खुले गेट
2019 में बांध के 17 गेट खोले
2022 में भी छलका बांध
2024 में सातवीं बार छलका डेम

पिछले 7 दिन में यूं बढ़ा डेम का जलस्तर

दिनांक अपस्ट्रीम लेवल मीटर में स्टोरेज %
18.07.2025 314.35 79.93
17.07.2025 314.29 78.26
16.07.2025 314.22 77.01
15.07.2025 314.21 76.83
14.07.2025 314.10 74.87
13.07.2025 314.03 73.63
12.07.2025 313.96 72.38

Hindi News / Tonk / Bisalpur Dam: बीसलपुर की लहरों में उम्मीद की चमक और जल का जश्न, डेम इतिहास रचने के कगार पर

ट्रेंडिंग वीडियो