scriptGood News: राजस्थान के इस शहर से राजधानी के लिए दौड़ेगी नॉन स्टॉप रोडवेज बस, लोगों के चेहरे पर छाई खुशी | Good News for Non-stop roadways will run from devli to jaipur of Rajasthan | Patrika News
टोंक

Good News: राजस्थान के इस शहर से राजधानी के लिए दौड़ेगी नॉन स्टॉप रोडवेज बस, लोगों के चेहरे पर छाई खुशी

टोंक जिले के इस शहर से जयपुर के लिए एक नई नॉन स्टॉप रोडवेज बस सेवा शुरू हो रही है।

टोंकApr 16, 2025 / 03:44 pm

Lokendra Sainger

roadways bus start

roadways bus start

टोंक जिले के देवली शहर से जयपुर के लिए बुधवार से एक नई नॉन स्टॉप रोडवेज बस सेवा शुरू हो रही है। जिससे आमजन को जयपुर के लिए सवेरे 5 बजे रोडवेज बस स्टैंड से सुविधा मिलेगी। रोडवेज कार्यालय के स्थानीय प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया कि शहर के रोडवेज बस स्टैंड से 16 अप्रेल से नई नॉन स्टॉप देवली से जयपुर बस सेवा का श्रीगणेश होगा।
इससे क्षेत्र के हजारों लोगों को जयपुर जाने के लिए बस की नई सुविधा होगी।उन्होंने बताया यह बस बूंदी डिपो की है, जो यहां बस स्टैंड से प्रतिदिन सुबह 5 बजे नॉनस्टॉप जयपुर के लिए रवाना होगी। यह बस टोंक, निवाई, चाकसू सहित क्षेत्र के बाईपास से होकर ही गुजरेगी। जो तय मार्ग से सुबह करीब 8 बजे यात्रियों को जयपुर पहुंचाएगी।
यहीं बस प्रात: 9:15 बजे वापस कोटा के लिए रवाना होगी, जो शहर में करीब सवा 12 बजे पहुंचेगी। इसके बाद बस कोटा के लिए रवाना हो जाएगी।

वहीं, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पुलिसकर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। अब पुलिसकर्मी भी रोडवेज की एक्सप्रेस बसों के साथ-साथ सेमी डीलक्स बसों में निशुल्क यात्रा करेंगे। सीएम ने यह घोषणा राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के मौके पर की है।

Hindi News / Tonk / Good News: राजस्थान के इस शहर से राजधानी के लिए दौड़ेगी नॉन स्टॉप रोडवेज बस, लोगों के चेहरे पर छाई खुशी

ट्रेंडिंग वीडियो