Heavy rain in Tonk: टोंक जिले में जारी झमाझम बरसात से नदी-नालों में उफान आ गया है। जिले के दो दर्जन से अधिक छोटे-बडे़ तालाब व बांधों में चादर चल गई है। बरसात का दौर शुक्रवार रात भर जारी रहा। तेज बरसात से जिले में दर्जनों गांवों का आपसी संपर्क टूट गया। तीन उपखंड के कई गांव सीधे तौर पर जिला मुख्यालय से कट गए। वहीं, रोडवेज सेवाएं भी पानी बहाव से बंद करनी पड़ी।
टोडारायसिंह में ट्रैक्टर-ट्रॉली से जरेली से गोलहेड़ा आ रहे 17 युवक शुक्रवार देर रात बनास नदी के तेज बहाव में फंस गए। सूचना पर देर रात पहुंचे उपखण्ड प्रशासन व एसडीआरएफ टीम ने करीब पांच घण्टे के रेस्क्यू अभियान के बीच सभी युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इधर, टोरडी सागर के कैचमेंट एरिया स्थित केकड़ी-मालपुरा मार्ग पर सहोदरा नदी के तेज बहाव में फंसे एक ट्रक चालक को भी टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला।
6 घंटे तक युवकों की अटकी रही जान
टोडारायसिंह थानाप्रभारी हरिराम जाट ने बताया कि शुक्रवार देर रात जरेली गांव में सामाजिक कार्यक्रम में शरीक होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली से 17 युवक आ रहे थे। बनास में जरेली-गोलहेड़ा रपट पर पानी के तेज बहाव के बीच अचानक ट्रैक्टर बंद हो गया। इसी बीच जल स्तर बढऩे से ट्रैक्टर पानी में डूब गया। अंधेरा, बारिश व तेज बहाव के बीच फंसे युवकों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। हालात बिगडते देख थानाप्रभारी ने एसडीओ व एसडीआरएफ टोंक को सूचना दी। सूचना पर एसडीओ कपिल शर्मा, तहसीलदार राहुल पारीक, नायब तहसीलदार मनीष मीणा व एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची तथा टीम प्रभारी राजेन्द्र कुमार की अगुवाई में देर रात 11 बजे रेस्क्यू अभियान शुरू किया। टीम ने करीब ५ घण्टे की मशक्कत के बाद शनिवार अल सुबह 4 बजे पानी में फंसे सभी 17 युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला लिया। इधर, ट्रैक्टर-ट्रॉली अभी भी पानी में फंसी हुई है।
ये युवक फंसे थे नदी में
पुलिस के अनुसार बनास नदी में फंसे युवकों में टोडारायसिंह निवासी कालू माली, जगदीश माली, मुकेश माली, खुशीराम माली, कमलेश माली, अजय माली, बस्सी निवासी लोकेश माली, रामसहाय माली, अशोक माली, हेमराज माली, खुशीराम माली, विशाल माली, कांकलवाड़ निवासी प्रधान मीणा, खाल का ढाबा निवासी बालूराम माली, देवा माली, बघेरा निवासी आशाराम कीर शामिल थे।
नदी के तेज बहाव में फंसा ट्रक
सहोदरा नदी उफान पर होने से पानी पुलिया के ऊपर करीब 2 से 3 फीट बह रहा था। लोसल (सीकर) निवासी ट्रक चालक नानूराम जाट कोरियर वाहन (ट्रक) को लेकर जयपुर से कोटा जा रहा था। केकड़ी-मालपुरा मार्ग पर इंदोली के निकट पुलिया पर सहोदरा नदी के तेज बहाव में चालक ने ट्रक को निकालने की कोशिश की। इसी बीच ट्रक का इंजन बंद हो गया। सूचना पर लाबाहरिसिंह थाना प्रभारी राजकुमार मय पुलिस के मौके पर पहुंचे। एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू अभियान के तहत चालक को सुरक्षित बाहर निकाला।
टोरडी सागर बांध ओवर फ्लो
सहोदरा नदी में भारी आवक के बीच टोरडी सागर बांध भी 30 फीट पूर्ण भराव बाद ओवर फ्लो हो गया। बांध की 3 फीट से अधिक चादर चलने से दूदू-छाण 37A स्टेट हाइवे पर 4 से 5 फीट पानी बह रहा है जिससे मालपुरा-टोडारायसिंह मार्ग बंद हो गया। उक्त मार्ग पर आवागमन बाधित होने के साथ रोडवेज बस सेवा भी बंद हो गई।
कई गांवों का संपर्क टूटा
इधर, सहोदरा डाउनस्ट्रीम में पानी बढऩे से टोरडी से अलियारी, हमीरपुर व आसपास के गांवों का संपर्क टूट गया है। जयपुर-भीलवाड़ा मेघा हाईवे वाया केकड़ी-मालपुरा स्थित इंदोली पुलिया पर पानी 2 से 3 फीट बहने से उक्त मार्ग बंद हो गया। जिससे भीलवाड़ा-जयपुर वाया केकड़ी-मालपुरा की रोडवेज बस सेवाएं भी बंद हो गई।
Hindi News / Tonk / राजस्थान के टोंक में भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर, कई सड़क मार्ग बंद; बनास के बहाव में फंसे 17 युवकों को बचाया