scriptविवाहिता से सामूहिक बलात्कार, रात को ले गए थे घर से बाइक पर बैठाकर | Married woman was gang raped, taken away on bike at night | Patrika News
टोंक

विवाहिता से सामूहिक बलात्कार, रात को ले गए थे घर से बाइक पर बैठाकर

विशिष्ट न्यायालय (पोक्सो) टोंक के न्यायाधीश मधुसूदन शर्मा ने विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में तीन दोषियों को 20 साल की सजा सुनाई है।

टोंकMar 19, 2025 / 01:54 pm

Santosh Trivedi

Rape News

प्रतीकात्मक

टोंक। विशिष्ठ न्यायालय (पोक्सो) टोंक के न्यायाधीश मधुसूदन शर्मा ने विवाहिता से सामूहिक बलात्कार करने के मामले में तीन अभियुक्तों को 20 साल की सजा सुनाई है। न्यायालय ने उन्हें डेढ़ लाख रुपए के अर्थदंड से दंडित भी किया है। विशिष्ठ लोक अभियोजक राकेशकुमार शर्मा ने बताया कि अभियुक्त छत्रपुरा थाना इन्द्रगढ़ जिला बूंदी निवासी नरेन्द्र सैनी पुत्र लवकुश, गुर्जरों का मोहल्ला इन्द्रगढ़ जिला बूंदी निवासी राजेश गोचर पुत्र शंकरलाल गुर्जर तथा छत्रपुरा थाना इन्द्रगढ़ बूंदी निवासी विकास उर्फ पप्पू सैनी पुत्र रामसहाय उर्फ रामेश्वर है।
प्रकरण के अनुसार 24 फरवरी 2022 को अलीगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इसमें विवाहिता के ससुर ने बताया था कि 23 फरवरी 2022 को उसका पुत्र व पुत्रवधु कमरे में सो रहे थे। रात 12 बजे तक वह उठा तो पुत्र के कमरे का गेट खुला हुआ था। उसने पुत्र को आवाज दी तो पता चला कि पुत्रवधु नहीं है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की हुई विवाहिता को दस्तयाब किया। इसमें पीड़िता ने बयान दिया कि 23 फरवरी 2022 को रात 11 बजे उसके पास नरेन्द्र का फोन आया और वह उसको बाइक पर बैठाकर उनियारा ले गया। जहां विकास और राजेश मिले। तीनों उसे कार से जयपुर ले गए।
यह भी पढ़ें

13 साल की मूकबधिर बालिका से बलात्कार, 5 माह की प्रेग्नेंट होने पर चला पता; अब अंतिम सांस तक जेल में रहेगा दरिंदा

इसके बाद झालावाड़ ले गए और बलात्कार किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में चालान पेश किया। मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से न्यायालय में 45 गवाह तथा 100 दस्तावेज प्रस्तुत किए। न्यायालय ने विभिन्न धाराओं में जुर्म प्रमाणित मानते हुए अभियुक्तों को 20 साल की सजा सुनाई है।

Hindi News / Tonk / विवाहिता से सामूहिक बलात्कार, रात को ले गए थे घर से बाइक पर बैठाकर

ट्रेंडिंग वीडियो