झिलाय रोड स्थित रेलवे फाटक पर निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज के कार्य के चलते रास्ते को सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा डाइवर्ट किया हुआ है। जिससे सरसों के कट्टों से भरे सैकड़ों वाहन हाईवे रेलवे पुलिया से होकर अस्सी फीट रोड होकर कृषि मंडी पहुंचे। सैकड़ों वाहनों के चलते अस्सी फीट रोड, इन्दिरा कॉलोनी, इन्दिरा कॉलोनी विस्तार में वाहनों की रेलमपेल नजर आई। कृषि उपज मंडी में जाने वाले सरसों से भरे वाहनों की श्याम मंदिर के बाहर लंबी कतार लग गई। जिससे एकादशी पर श्याम मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं और कॉलोनीवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
दिन भर रही चहल-पहल
सुबह से ही कृषि मंडी में प्रवेश के लिए सरसों से भरे वाहनों की लंबी लाइन लगी देखी गई। कृषि मंडी का मुख्य द्वार खुलने के पूर्व ही कई वाहन खड़े दिखाई दिए। सात बजे मंडी खुलते ही सरसों से भरे हुए वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई। जो दोपहर दो बजे तक वाहनों की आवाजाही होती रही। मंडी व्यापारी दीपक गुप्ता ने बताया कि मंडी व्यापारी ने दोपहर 12 बजे बाद बोली लगा रहे है। सरसों की बोली के दौरान मंडी व्यापारी रामावतार घाटी, शिवप्रकाश पारीक, विष्णु बोहरा, अमित कटारिया, केदार खण्डेलवाल, घनश्याम शर्मा, ओमप्रकाश चंवरिया, राजेंद्र नाटाणी, मुरारीलाल शर्मा सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।
सोमवार को सरसों के करीब 40 हजार सरसों के कट्टों की आवक हुई है। उन्होंने बताया कि सरसों 5500 से 5950 रुपए में बिकी। सरसों की लगातार आवक जारी रहने से कृषि मंडी में किसानों की रौनक छाई दिखी।
डॉ.कमल किशोर सोनी, सचिव कृषि मंडी निवाई