दरअसल, आज सुबह टोंक शहर में पुलिस लाइन रोड पर बीएसएनएल कार्यालय के बाहर गोवंश के अवशेष मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी के बाद टोंक पुलिस और बीजेपी जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान मौके पर पहुंचे।
गो सेवकों ने किया प्रदर्शन
इस दौरान आक्रोशित गो सेवकों ने गोवंश के अवशेष के साथ घंटाघर की तरफ कूच किया और घंटाघर पर जाम लगा दिया। गो सेवकों ने बाजार की दुकानें भी बंद करा दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी, सीओ समेत भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया। गो सेवकों ने घंटाघर पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। गो हत्या बंद करने और गो हत्या करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने एसपी के साथ बीजेपी जिलाध्यक्ष और गो सेवकों के साथ वार्ता की और धरना समाप्त हुआ।