scriptBisalpur Dam: बदरा बरसे तो बीसलपुर मुस्कराया, छलकने का अब खत्म होगा इंतज़ार, जानिए हकीकत | When Dambadra rained, Bisalpur smiled, now the wait for overflowing will end, know the truth | Patrika News
टोंक

Bisalpur Dam: बदरा बरसे तो बीसलपुर मुस्कराया, छलकने का अब खत्म होगा इंतज़ार, जानिए हकीकत

जयपुर, अजमेर और टोंक जिले की लाइफ लाइन बीसलपुर डेम से एक बार फिर खुशखबर आई है। डेम के जलस्तर में पिछले 24 घंटे में 9 सेंटीमीटर तक हुई बढ़ोतरी ने इस साल फिर डेम के ओवरफ्लो होने की उम्मीदें जगा दी हैं।

टोंकJul 14, 2025 / 08:35 am

anand yadav

बीसलपुर डेम छलकने की राह पर, पत्रिका फोटो

बीसलपुर डेम छलकने की राह पर, पत्रिका फोटो

जयपुर, अजमेर और टोंक जिले की लाइफ लाइन बीसलपुर डेम से एक बार फिर खुशखबर आई है। डेम के जलस्तर में पिछले 24 घंटे में 9 सेंटीमीटर तक हुई बढ़ोतरी ने इस साल फिर डेम के ओवरफ्लो होने की उम्मीदें जगा दी हैं। प्रदेश में बने परिसंचण तंत्र के प्रभाव से डेम के कैचमेंट एरिया में ही तीन इंच से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। हालांकि अब भी त्रिवेणी संगम में पानी का बहाव 2.60 मीटर से अधिक नहीं बढ़ सका है लेकिन मौसम विभाग की ओर से आगामी 48 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी जारी होने पर बीसलपुर डेम में पानी की बंपर आवक होने की संभावना है।

अब तक डेम पर 427 मिमी बारिश

इस बार राजस्थान में दक्षिण पश्चिमी मानसून की दस्तक तय वक्त से पहले होने पर बीसलपुर डेम में पहली बार जून माह से ही पानी की आवक शुरू हो गई। जुलाई माह के पहले पखवाड़े तक ही डेम का जलस्तर 314 आरएल मीटर को पार कर गया है। गौरतलब है कि बीसलपुर डेम की पूर्ण जलभराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। वहीं सोमवार सुबह डेम का जलभराव 314.04 आरएल मीटर को छू गया है। ऐसे में अब डेम छलकने से सिर्फ 1.46 मीटर दूर है। पिछले साल 14 जुलाई तक डेम पर 418 मिमी बारिश हुई वहीं डेम का जलस्तर 310.30 आरएल मीटर रिकॉर्ड किया गया था। जबकि इस साल अब तक 427 मिमी बारिश हो चुकी है।

अब तक सात बार बांध ओवरफ्लो

2004 में निर्माण के बाद पहली बार गेट खुले
2006 में दूसरी बार छलका बांध
2014 में तीसरी बार खोले गए गेट
2016 में भी बांध के खुले गेट
2019 में बांध के 17 गेट खोले
2022 में भी छलका बांध
2024 में सातवीं बार छलका डेम
बीसलपुर डेम पर स्काडा वाटर लेवल गेज, पत्रिका फोटो

डेम पर पिछले 24 घंटे में 84 मिमी हुई बारिश

बीसलपुर डेम के कैचमेंट एरिया में पिछले 24 घंटे में 84 मिमी बारिश मापी गई है। त्रिवेणी संगम में पानी का बहाव 2.60 मीटर के स्तर पर चल रहा है। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के अनुसार त्रिवेणी संगम में पानी का बहाव 4 मीटर से अधिक होने पर ही डेम में पानी की आवक की रफ्तार बढ़ सकती है। डेम के कैचमेंट एरिया में हुई भारी बारिश से जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है।
बीसलपुर डेम का विहंगम दृश्य, पत्रिका फोटो

ओवरफ्लो की उम्मीदों पर लगे पंख

14 जुलाई 2024 को बीसलपुर डेम का जलस्तर 310.30 आरएल मीटर था वहीं त्रिवेणी में पानी का बहाव शून्य रहा था। बावजूद इसके डेम जमकर छलका। वहीं आज डेम का जलस्तर 314.04 आरएल मीटर पर है और मानसून की विदाई में अभी वक्त है ऐसे में इस साल डेम के ओवरफ्लो होने की प्रबल संभावना जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने जताई है।
डेम ओवरफ्लो होने से अब केवल 1.46 मीटर दूर है।

Hindi News / Tonk / Bisalpur Dam: बदरा बरसे तो बीसलपुर मुस्कराया, छलकने का अब खत्म होगा इंतज़ार, जानिए हकीकत

ट्रेंडिंग वीडियो