अब तक डेम पर 427 मिमी बारिश
इस बार राजस्थान में दक्षिण पश्चिमी मानसून की दस्तक तय वक्त से पहले होने पर बीसलपुर डेम में पहली बार जून माह से ही पानी की आवक शुरू हो गई। जुलाई माह के पहले पखवाड़े तक ही डेम का जलस्तर 314 आरएल मीटर को पार कर गया है। गौरतलब है कि बीसलपुर डेम की पूर्ण जलभराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। वहीं सोमवार सुबह डेम का जलभराव 314.04 आरएल मीटर को छू गया है। ऐसे में अब डेम छलकने से सिर्फ 1.46 मीटर दूर है। पिछले साल 14 जुलाई तक डेम पर 418 मिमी बारिश हुई वहीं डेम का जलस्तर 310.30 आरएल मीटर रिकॉर्ड किया गया था। जबकि इस साल अब तक 427 मिमी बारिश हो चुकी है।अब तक सात बार बांध ओवरफ्लो
2004 में निर्माण के बाद पहली बार गेट खुले2006 में दूसरी बार छलका बांध
2014 में तीसरी बार खोले गए गेट
2016 में भी बांध के खुले गेट
2019 में बांध के 17 गेट खोले
2022 में भी छलका बांध
2024 में सातवीं बार छलका डेम

डेम पर पिछले 24 घंटे में 84 मिमी हुई बारिश
बीसलपुर डेम के कैचमेंट एरिया में पिछले 24 घंटे में 84 मिमी बारिश मापी गई है। त्रिवेणी संगम में पानी का बहाव 2.60 मीटर के स्तर पर चल रहा है। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के अनुसार त्रिवेणी संगम में पानी का बहाव 4 मीटर से अधिक होने पर ही डेम में पानी की आवक की रफ्तार बढ़ सकती है। डेम के कैचमेंट एरिया में हुई भारी बारिश से जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है।
ओवरफ्लो की उम्मीदों पर लगे पंख
14 जुलाई 2024 को बीसलपुर डेम का जलस्तर 310.30 आरएल मीटर था वहीं त्रिवेणी में पानी का बहाव शून्य रहा था। बावजूद इसके डेम जमकर छलका। वहीं आज डेम का जलस्तर 314.04 आरएल मीटर पर है और मानसून की विदाई में अभी वक्त है ऐसे में इस साल डेम के ओवरफ्लो होने की प्रबल संभावना जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने जताई है।डेम ओवरफ्लो होने से अब केवल 1.46 मीटर दूर है।