scriptBisalpur Dam: बीसलपुर बांध से आई गुड न्यूज, अब भर चुका है इतना, बांध का गेज 313.80 आरएल मीटर हुआ | Bisalpur Dam: Good news came from Bisalpur dam, now it is filled so much, the gauge of the dam became 380 RL meter | Patrika News
टोंक

Bisalpur Dam: बीसलपुर बांध से आई गुड न्यूज, अब भर चुका है इतना, बांध का गेज 313.80 आरएल मीटर हुआ

मौजूदा मानसून सीजन में बीसलपुर बांध में तेजी से जल भराव हो रहा है। अगर यही रफ्तार बनी रही, तो इस बार बांध के गेट जुलाई में ही खोलने पड़ सकते हैं, जो अब तक अगस्त या सितंबर में खोले जाते थे।

टोंकJul 06, 2025 / 05:04 pm

Santosh Trivedi

bisalpur dam latest update

Photo- Patrika

राजमहल। बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया पर मानसून की मेहरबानी से बीसलपुर बांध के निर्माण के बाद से अब तक अधिकांश अगस्त में पूर्ण भराव के छलकने वाला बांध इस बार पहली बार जुलाई माह के दौरान छलकने की उम्मीद भी बढ़ती जा रही है। बीसलपुर बांध में बीते दो दिनों से प्रति दो घंटे के दौरान एक सेमी पानी की बढ़ोतरी जारी है। शनिवार दिनभर बांध क्षेत्र में बारिश का दौर चलने से पानी की आवक अभी ओर बढ़ने की सम्भावना है।

पूर्ण जलभराव का 69.52 फीसदी पानी भर चुका है

बांध के कन्ट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार बांध में रविवार शाम 5 बजे तक पूर्ण जलभराव का 69.52 फीसदी पानी भर चुका है। केवल बांध 30.48 प्रतिशत खाली हैं।
बांध का गेज रविवार शाम 313.80 आर एल मीटर दर्ज किया गया था, जिसमें 26.91 टीएमसी का जलभराव था। वहीं जलभराव में सहायक त्रिवेणी का गेज 3.20 मीटर है।

1996 में हुआ था बीसलपुर बांध का निर्माण

राजस्थान के टोंक जिले में बनास नदी पर स्थित बीसलपुर बांध जयपुर, टोंक, दौसा और अजमेर शहरों की पेयजल आपूर्ति का प्रमुख स्रोत भी है। बीसलपुर बांध का निर्माण 1996 में हुआ था। बीसलपुर बांध पहली बार 2004 में भरा था। बांध अब तक कुल 7 बार भर चुका है।
अब तक कभी ऐसा नहीं हुआ जब बीसलपुर बांध के गेट लगातार दो मानसून सीजन में खोले गए। मौजूदा मानसून सीजन में बीसलपुर बांध में तेजी से जल भराव हो रहा है। अगर यही रफ्तार बनी रही, तो इस बार बांध के गेट जुलाई में ही खोलने पड़ सकते हैं, जो अब तक अगस्त या सितंबर में खोले जाते थे।

Hindi News / Tonk / Bisalpur Dam: बीसलपुर बांध से आई गुड न्यूज, अब भर चुका है इतना, बांध का गेज 313.80 आरएल मीटर हुआ

ट्रेंडिंग वीडियो