हिना खान ने कैंसर स्टेज 3 के बीच लिखा रुला देने वाला पोस्ट! बोलीं- कृपया 2025…
Hina Khan Breast Cancer: ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान ने एक बार फिर अपना सारा दर्द अपने पोस्ट में लिख दिया है। फैंस भी उसे पढ़कर इमोशनल हो गए हैं।
Hina Khan Instagram: हिना खान इन दिनों कैंसर स्टेज 3 में हैं। उनकी हालत उनकी तबीयत को लेकर उनके फैंस काफी परेशान रहते हैं। इन दिनों हिना खान अबू धाबी में क्रिसमस एंजॉय कर रही हैं। उन्होंने कई फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, ऐसे में हिना खान को खुश देखकर उनके फैंस ने चैन की सांस ली थी, लेकिन इसी बीच हिना खान ने एक नया पोस्ट कर दिया। जिसे पढ़कर उनके फैंस को फिर चिंता हो गई है। हिना खान ने 2024 और आने वाले नए साल यानी 2025 को लेकर एक दर्द बयां किया है। फैंस का कहना है कि हिना को डर है कि पता नहीं नया साल उनकी जिंदगी वापिस पहले जैसी करेगा या नहीं? एक्ट्रेस कैंसर स्टेज 3 को मात दे पाएंगी या नहीं। हिना खान के इस पोस्ट से फैंस की आंखों में भी पानी आ गया है।
हिना खान के नए पोस्ट से फैंस हुए इमोशनल (Hina Khan Breast Cancer)
हिना खान अक्सर अपना हाल अपने ख्याल अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। वह हमेशा अपनी हालत अपनी कीमोथेरेपी के साइड इफेक्ट भी फ्रेंड के साथ शेयर करती हैं। ऐसे में एक बार फिर हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने इसमें अपनी उम्मीदों के बारे में बताया है। हिना खान ने लिखा, 2024 एक कठिन वर्ष था। मैंने कई खामोश लड़ाइयां लड़ीं। अपने आंसू खुद पोंछे और डटकर सामना किया। कृपया 2025, आसान हो।” इस पोस्ट के बाद फैंस का कहना है कि हिना डर गई हैं उन्होंने 2024 में जितना दुख और दर्द बर्दाश्त किया है। वह किसी ने नहीं किया होगा और यही वजह है कि हिना खान खुद के लिए 2025 अच्छा चाहती हैं। वह भी जिंदगी जीना चाहती हैं हिना खान कैंसर के आगे घुटने नहीं टेकना चाहतीं।
हिना खान के लिए दुआ मांग रहे फैंस (Hina Khan Instagram)
हिना खान के लिए हर दिन उनके चाहने वाले लोग मैसेज कर दुआ मांग रहे हैं। सोशल मीडिया पर हिना खान की हर एक्टिविटी उनके फैंस देखने के लिए बेताब रहते हैं। ऐसे में एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, “हिना तुम 2025 में स्वस्थ हो जाओगी देखना।” दूसरे ने लिखा, “हिना तुम जल्द ही कैंसर को मात दोगी।” तीसरे ने लिखा, “हिना तुम जल्दी ठीक होकर टीवी पर वापसी कर लो।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “हम लोग आपके ठीक होने के लिए दुआ मांग रहे हैं आप ही हिम्मत बनाकर रखना।”