scriptइस मुस्लिम एक्ट्रेस ने ‘रोजा’ रखकर ‘हिंदू त्योहार’ किया सेलिब्रेट, शेयर की तस्वीरें | Patrika News
TV न्यूज

इस मुस्लिम एक्ट्रेस ने ‘रोजा’ रखकर ‘हिंदू त्योहार’ किया सेलिब्रेट, शेयर की तस्वीरें

टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हिना खान ने रमजान के पाक महीने में भी होली खेली है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर होली खेलते हुए कई फोटोज भी शेयर की है। जिसमें वो अपने परिवार और बॉयफ्रेंड रॉकी के साथ होली खेल रही हैं। उनके इन फोटोज को देखकर फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं।

Mar 26, 2024 / 04:13 pm

Gausiya Bano

muslim actress hina khan celebrating holi
1/4

टीवी की फेमस एक्ट्रेस हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर होली खेलते हुए कई फोटोज शेयर की है। इसमें वो अपने परिवार और बॉयफ्रेंड रॉकी के साथ होली खेल रही हैं।

hina khan celebrating holi
2/4

रमजान के पाक महीने में एक्ट्रेस का रोजा भी चल रहा है। इसके बावजूद वो इन फोटोज में बिना कुछ खाए पिए मजे से होली खेलती दिख रही हैं।

hina khan holi photos
3/4

हिना अपने साथ-साथ भतीजे को भी रंग लगा रही है। इसके बाद एक्ट्रेस ने अपडेट देते हुए बताया कि उन्होंने गुजिया से इफ्तारी की।

hina khan celebrates holi during ramzan
4/4

हिना की खोली की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। और इन फोटोज को देखकर यूजर्स उन्हें बधाई भी दे रहे हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / TV News / इस मुस्लिम एक्ट्रेस ने ‘रोजा’ रखकर ‘हिंदू त्योहार’ किया सेलिब्रेट, शेयर की तस्वीरें

अगली गैलरी
next
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.