महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर जोर
कार्यक्रम में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि चिंतन शिविर विचारों को ठोस कार्ययोजना में बदलने का एक मंच है। उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा और सशक्तिकरण देश के विकास के लिए आवश्यक है। उनके कल्याण के बिना समग्र विकास संभव नहीं है।भाजपा की डबल इंजन सरकार का वादा
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके कुशल नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन सरकार महिलाओं और बच्चों के सम्मान, सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा, और सशक्तिकरण के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। इन प्रयासों का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और समाज में समान अधिकार और अवसर प्रदान करना है।दिया कुमारी ने दिया स्वागत संबोधन
राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने उदयपुर के पर्यटन स्थलों की खूबसूरती का जिक्र करते हुए सभी अतिथियों से इन स्थलों का भ्रमण करने का आग्रह भी किया।कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर, उड़ीसा की उपमुख्यमंत्री प्रवति परिदा, विभिन्न राज्यों के महिला एवं बाल विकास मंत्री, और भारत सरकार के सचिव अनिल मलिक समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।