scriptहाईकोर्ट की रोक फिर भी भूमाफिया छलनी कर रहे पहाड़ | Patrika News
उदयपुर

हाईकोर्ट की रोक फिर भी भूमाफिया छलनी कर रहे पहाड़

नई हिल पॉलिसी में यूडीए को स्वीकृति वाले पहाड़ों का भी फिर से करना था सर्वे, यूडीए एक्शन मेंं नहीं आया तो कई भूमाफियाओं ने पहाड़ों पर चढ़ा दिए बुलडोजर, लोग ने फोटो वीडियो किए वायरल, अधिकारियों को दी सूचना

उदयपुरJan 24, 2025 / 11:18 pm

अभिषेक श्रीवास्तव

पहाड़ों को छलनी करते बुलडोजर 

उदयपुर. शहर व उसके पास के परिधि क्षेत्र में पहाड़ों की अंधाधुंध कटाई को लेकर राजस्थान पत्रिका की ओर से सिलसिलेवार खबरें प्रकाशित होने व हाईकोर्ट की रोक के बावजूद भूमाफिया बाज नहीं आ रहे हैं। नई हिल पॉलिसी लागू होने से पहले भूमाफियाओं ने फिर से पहाड़ों पर बुलडोजर चढ़ा दिए। वे लगातार दिन रात पहाड़ों को काट रहे हैं। उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है। जबकि नई हिल पॉलिसी में स्पष्ट उल्लेख है कि भारतीय सर्वेक्षण द्वारा अधिकृत टीम द्वारा समस्त पहाड़ों का सर्वे होगा, उसमें वर्गीकरण के आधार पर तय किया जाएगा कि कौन सा पहाड़ कटेगा? कौनसा नहीं? कितनी डिग्री कटेगा? पॉलिसी लागू होने व हाईकोर्ट के आदेश तक इन पर पूरी तरह से रोक है, चाहे उस पर किसी भी एजेन्सी ने स्वीकृति दी हो, उसका वापस सर्वे होगा और नई स्वीकृति के अनुसार ही कार्य किया जाएगा। ये आदेश भूमाफियाओं ने हवा में उड़ा दिए। वे धड़ल्ले से बुलडोजर चलाते हुए पहाड़ों को काट रहे हैं। अभी चित्रकूटनगर-अम्बेरी मार्ग पर भैरवगढ़ रिसोर्ट व उसके पास पहाड़ों की कटिंग चल रही है। इसके अलावा एकलिंगजी के आसपास सरे गांव में भी बुलडोजर चलाकर पहाड़ों को समतल किया जा रहा है।
राज्य सरकार ने हाल ही में हाईकोर्ट के आदेश पर विशेषज्ञों के सुझाव लेकर अधिसूचित पहाडिय़ों के संरक्षण के लिए बनाए मॉडल विनियम 2018 में संशोधन करते हुए नई हिल पॉलिसी बनाई थी। यह पॉलिसी हाईकोर्ट में पेश होने के बाद लागू होनी है, उससे पहले ही भूमाफिया पहाड़ों को छलनी करने लग गए। गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका ने छलनी होती पहाडिय़ों और उन पर कटी अवैध कॉलोनियों को लेकर लगातार खबरें प्रकाशित की। शहर के उमरड़ा, डाकन कोटड़ा,तितरड़ी, देबारी, अम्बा माता की घाटी, चीरवा, एकिलंग जी, पिंडवाड़ा हाइवे, चित्रकूट नगर, रघुनाथपुरा सहित कई इलाकों के हालात उजागर किए थे। इन सभी इलाकों में पहाड़ों की कटिंग पर रोक के बावजूद लोगों ने फिर से बुलडोजर चढ़ा दिए।

चित्रकूटनगर-अंबेरी मार्ग पर कट रही पहाडिय़ां

नई पॉलिसी लागू होने से पहले चित्रकूटनगर-अंबेरी मार्ग पर धड़ल्ले से पहाडिय़ां कट रही है। वहां पर कतिपय भूव्यवसायी समतलीकरण का काम कर प्लान काट रहे हैं तो ऊपर वाले क्षेत्र में पहाड़ों पर रास्ता निकाला गया है, जहां डम्पर की जरिए सामान पहुंचाया जा रहा है। इन पहाड़ों पर कटिंग व निर्माण की स्वीकृति किसने दी यह जांच का विषय है।

Hindi News / Udaipur / हाईकोर्ट की रोक फिर भी भूमाफिया छलनी कर रहे पहाड़

ट्रेंडिंग वीडियो