सूत्रों के अनुसार उदयपुर से हिम्मतनगर के लिए रात 22.52 बजे इलेक्ट्रिक पॉवर को रवाना किया गया। यह पॉवर मध्यरात्रि 1.43 बजे हिम्मतनगर पहुंचा। इसी प्रकार 2.05 बजे हिम्मतनगर से रवाना हुआ और तड़के 5.46 बजे उदयपुर पहुंचा। लौटते समय पॉवर मार्ग में कुछ स्टेशनों पर रोका भी गया।
शामलाजी से हिम्मतनगर तक हो चुका है सीआरएस
उल्लेखनीय है कि शामलाजी से हिम्मतनगर तक का सीआरएस गत माह हो चुका है। ऐसे में जल्द ही इस ट्रैक पर इलेक्ट्रीक इंजन से पैसेंजर ट्रेन का संचालन शुरू होने की उम्मीद है। कपासन में पूरा हुआ लूप लाइन का काम
कपासन स्टेशन पर लूप लाइन का काम पूरा हो गया है। इस लाइन के पूरा होने के साथ ही स्टेशन पर तीन ट्रैक पूरे हो चुके हैं। यह काम गतिशक्ति योजना में पूरा किया गया। इस लाइन के डलने से स्टेशन पर ट्रेनों की क्रॉसिंग के साथ ही ट्रेनों के खड़े रखने की सुविधा भी मिलेगी।