scriptपति की मौत के बाद पत्नी ने भी त्यागे प्राण, दोनों की एक साथ उठी अर्थियां | Love Story: Wife Died After Death Of HUsband In Badrana Village Jhadol Udaipur Last Rites Performed On Same Pyre | Patrika News
उदयपुर

पति की मौत के बाद पत्नी ने भी त्यागे प्राण, दोनों की एक साथ उठी अर्थियां

Wife Died After Husband Death: परिवार के सदस्यों के साथ-साथ स्थानीय लोगों में शोक की लहर छा गई। बाद में पुत्र ने अपने माता-पिता का अंतिम संस्कार किया।

उदयपुरApr 05, 2025 / 08:43 am

Akshita Deora

Real Life Unique Love Story: उदयपुर के झाड़ोल उपखंड क्षेत्र के बदराणा गांव में एक अटूट प्रेम की कहानी देखने को मिली। विवाह के समय साथ जीने मरने की कसम खाकर जिंदगी के लगभग 56 साल एक साथ बिताने वाले पति-पत्नी की अर्थियां एक साथ उठी। दोनों के बीच इतना अटूट प्रेम था कि पति की मौत के कुछ घंटों बाद ही वियोग का दर्द सहन न कर पाने के कारण पत्नी ने प्राण त्याग दिए।
real life love story
मामला उपखंड क्षेत्र के बदराणा गांव से जुड़ा है। जहां बुधवार देर शाम सुखलाल लोहार (74) ने प्राण त्याग दिए। उनकी पत्नी राधा बाई (70) के लिए पल असहनीय थे। अपने पति के वियोग का दर्द सहन न कर पाने के कारण कुछ ही घंटों बाद राधा देवी भी प्राण त्याग दिए। इस घटना से हर कोई स्तब्ध और गमगीन हो गया।
वहीं परिवार के सदस्यों के साथ-साथ स्थानीय लोगों में शोक की लहर छा गई। बाद में पुत्र मन्नालाल लोहार (52) ने अपने माता-पिता का अंतिम संस्कार बदराणा के मुक्तिधाम में किया। इस अनोखे और मार्मिक पल को देखने गांव के सैकड़ों लोग अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

Hindi News / Udaipur / पति की मौत के बाद पत्नी ने भी त्यागे प्राण, दोनों की एक साथ उठी अर्थियां

ट्रेंडिंग वीडियो