खास बात ये है कि उदयपुर का महाराणा भूपाल स्टेडियम 10 साल बाद फिर राष्ट्रीय पर्व पर राज्य स्तरीय समारोह का साक्षी बना। राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। राजस्थान के साथ गुजरात की टुकड़ी ने भी भागीदारी निभाई। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में सीएम भजनलाल शर्मा सहित कई मंत्री और विशिष्ट अतिथि मौजूद है।
ध्वजारोहण के बाद राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने भजनलाल सरकार की जमकर तारीफ की। राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश की भजनलाल सरकार ने रिफाइनरी के निर्माण को गति दी है। रिफाइनरी प्रोजेक्ट का 83 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने के लिए चरणबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है। बालिकाओं के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करने के लिए लाडो प्रोत्साहन योजना शुरू की गई है। राजस्थान में सड़कों के विकास पर भी काम किया जा रहा है, ताकि लोगों का सफर और आसान हो।
राज्यपाल ने किया सम्मानित
राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड) सचिन मित्तल और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इंटेलीजेंस, हाल निदेशक राजस्थान पुलिस अकादमी एस. सेंगाथिर को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया। साथ ही सलूंबर जिला कलेक्टर जसमीत संधू, डॉ. मंजू विजय और राजेंद्र सिंह को योग्यता प्रमाण पत्र सौंपा। शहीद स्मारक पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
इससे पहले सुबह 8.45 बजे नगर निगम टाउनहॉल परिसर स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि कार्यक्रम हुुआ। राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं स्टेशन कमांडर ने शहीद स्मारक स्थल पर पुष्पचक्र अर्पित कर सैनिकों, स्वतंत्रता सैनानियों को नमन किया गया।
आसमान में दिखे अभूतपूर्व नजारे
इससे पहले 76वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर फतहसागर पाल पर आसमान में अभूतपूर्व नजारे प्रदर्शित किए गए। ड्रोन शो में लाइट्स के जरिए देशभक्ति और राष्ट्रीयता के भावों को आकृतियां मिलती रही। दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा था। लोगों ने भारत माता और महाराणा प्रताप के जयकारे लगाकर जोश दिखाया। नेहरू पार्क से आतिशबाजी की गई। राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। स्कूली बच्चों की प्रस्तुतियां, ड्रोन शो, सैन्य शस्त्र प्रदर्शनी और फूलों की प्रदर्शनी से जमीन से आसमान तक देशभक्ति और सांस्कृतिक वैभव का उजास छा गया। शहर में पहली बार आयोजित ड्रोन शो को देखने के लिए शहरवासियों में उत्साह नजर आया। फतहसागर पाल वंदेमातरम, भारत माता के जयकारों से गुंजायमान हो गई।