सरपंच रमिला देवी ने बताया कि शिविर में ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ अभियंता रेवाशंकर मेघवाल, नितेश कुमार, वार्डपंच हिम्मत दास बैरागी, आयुर्वेद चिकित्सा प्रभारी हुक्मीचंद जैन, वार्डपंच कमलेश व पूनमचंद उपस्थित रहे। खंड स्तरीय शिविर में वन विभाग, जलदाय विभाग, विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग, रसद विभाग आदि अनुपस्थित रहे। जिस कारण इस विभाग के सम्बंधित कोई कार्य नहीं होने से शिविर में आए ग्रामीण बैरंग लौट गए।
इनका कहना है… सुशासन सप्ताह के तहत लगे शिविर में कई अधिकारी नहीं पहुंचे। जिस कारण शिविर में ग्रामीणों को निराश लौटना पड़ा। इस संबंध में उच्च अधिकारी को भी अवगत कराया है।
-रमिला देवी, सरपंच, ओड़ा शिविर में संबंधित विभाग के कर्मचारी नहीं पहुंचे तो मैं ग्राम विकास अधिकारी से जानकारी लेता हूं। –विजयेश पंड्या, उपखंड अधिकारी, झाड़ोल