scriptRajasthan Road Accident: राजस्थान में जहां कल हुई 5 लोगों की मौत, वहां से एक किमी दूर आज फिर हो गया भीषण हादसा | Rajasthan Road Accident Another accident on Gogunda-Pindwara highway in Udaipur, trailer hits mini bus | Patrika News
उदयपुर

Rajasthan Road Accident: राजस्थान में जहां कल हुई 5 लोगों की मौत, वहां से एक किमी दूर आज फिर हो गया भीषण हादसा

Rajasthan Road Accident: बेकरिया क्षेत्र में गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाइवे पर एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया। बता दें कि हादसा कल हुए घटना स्थल से एक किमी दूरी पर हुआ।

उदयपुरJan 04, 2025 / 11:08 am

Anil Prajapat

Big accident in udaipur
Rajasthan Road Accident: उदयपुर। बेकरिया क्षेत्र में गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाइवे पर एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया। आक्यावड़ में आज सुबह हुए हादसे में एक की मौत हो गई। वहीं, 10 से अधिक लोग घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक हादसा सुबह बेकरिया क्षेत्र के गोगुंदा पिंडवाड़ा हाइवे पर आक्यावड़ में हुआ। अनियंत्रित ट्रेलर ने सवारियों से भरे टेंपो ट्रैवलर को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। एक बाइक सवार भी हादसे की चपेट में आ गया।


हादसे में 10 से ज्यादा लोग घायल

हादसे की सूचना पर बेकरिया थानाधिकारी, हाइवे पेट्रोलिंग टीम मय एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। पुलिस ने हादसे में घायल 10 से ज्यादा लोगों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। बता दें कि हादसा कल हुए घटना स्थल से एक किमी दूरी पर हुआ।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के उदयपुर में भीषण सड़क हादसा, 2 साल के बच्चे सहित 5 की मौत

एक दिन पहले भी हुआ था भीषण सड़क हादसा

बता दें कि बेकरिया क्षेत्र में गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाइवे पर एक दिन पहले भी भीषण हादसा हुआ था। ट्रेलर ने सवारियों से भरे थ्री व्हीलर टेंपो को पीछे से टक्कर मार दी थी। टक्कर इतनी तेज थी कि टेंपो में बैठे लोग उछलकर दूर तक जा गिरे।
हादसे में टेंपो सवार मासूम सहित 5 जनों की मौत हो गई थी। वहीं, 9 जने गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बता दें कि हाइवे की एक लेन में मरम्मत का काम चल रहा है, इसलिए दो तरफा यातायात को सिंगल लेन से गुजारा जा रहा है। जिसके चलते यहां आए दिन हादसे हो रहे है।

Hindi News / Udaipur / Rajasthan Road Accident: राजस्थान में जहां कल हुई 5 लोगों की मौत, वहां से एक किमी दूर आज फिर हो गया भीषण हादसा

ट्रेंडिंग वीडियो