साल 2021 में की थी पत्नी की हत्या
इस बीच 21 अगस्त 2021 को उसने पत्नी की हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चार महीने में ही 22 नवंबर 2021 को कोर्ट में आरोप पत्र पेश किया। अपर लोक अभियोजक ने साक्ष्य और दस्तावेज पेश किए। आरोप सिद्ध होने पर एडीजे-2 न्यायालय की पीठासीन अधिकारी दमयंती पुरोहित ने आरोपी को धारा-302 में आजीवन कारावास, 3/25 व 4/25 में 3-3 वर्ष के साधारण कारावास की सजा सुनाई।
बलात्कार करने वाले एक भाई को मरते दम तक सलाखों में रखने का आदेश, दूसरा उम्रकैद की सजा काटेगा
हाईकोर्ट से जमानत पर था, सुप्रीम कोर्ट ने सरेंडर को कहा, फिर…
आरोपी ने हिरणमगरी थाना इलाके में बेटी के सामने ही मां की हत्या कर दी थी। आरोपी के दो बेटी और एक बेटा था। नर्स पत्नी के मध्यप्रदेश के पीहर जाने पर 15 साल की बेटी से रेप किया। मां के लौटने पर बेटी ने पिता की इस हरकत के बारे में बताया। इससे पति-पत्नी में कलह हुई और इसकी परिणीति हत्या के रूप में सामने आई।
मां चिल्लाई तो बेटी वहां पहुंची
बेटी की ओर से दर्ज एफआईआर के मुताबिक, 21 अगस्त 2021 को दोपहर 2:30 बजे मां अस्पताल से लौटी। मेन गेट से अंदर घुसकर सीढ़ियां चढ़ने लगी, तभी पीछे से आरोपी पिता दौड़कर आया और मां से मारपीट की। मां चिल्लाई तो बेटी वहां पहुंची तो पिता ने मां पर पिस्टल से फायर कर दिया। गोली लगने से मां की मौत हो गई और पिता फरार हो गया।
भिवाड़ी में 11 लोगों को उम्रकैद की सजा, पांच मृतक भी शामिल, इस जुर्म में कोर्ट ने सुनाया फैसला
बेटी ने लगाया था ये आरोप
बेटी का आरोप था कि पिता बलात्कार संबंधी मामले के कारण मां से रंजिश रखते थे। मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पिता की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी। इसी के चलते हत्या की गई। बाद में आरोपी पति ने हाथ की नसें काट आत्महत्या का प्रयास किया। मामले में पुलिस ने 20 गवाह और 43 दस्तावेज पेश किए गए। आरोपी पर एडीजे-2 कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया।