पुलिस के अनुसार चोर दुकान के शटर का लॉक टूट जाने के कारण शटर को खुला ही छोड़कर चले गए। सुबह दुकान का पडोसियों ने शटर खुला देखा तो मालिक लक्ष्मीलाल मेहता को जानकारी दी। जिसके बाद वह दुकान पर पहुंचा तो शटर व अलमारी के लॉक टूटे हुए थे। मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई।
सूचना पर थाना अधिकारी मुकेश चंद्र खटीक सहित जाप्ता मौके पर पहुंचा और मामले को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। इसके बाद एडिशनल एसपी ग्रामीण अंजना सुखवाल, डिप्टी वल्लभनगर राजेंद्र सिंह जैन, भींडर थाना अधिकारी पुनाराम गुर्जर मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी लेने के बाद उदयपुर से पहुंची एफएसएल टीम ने भी साक्ष्य जुटाए।
यह भी पढ़ें