scriptAccident: उदयपुर में भीषण हादसा, 2 ट्रेलरों के बीच फंसी निजी बस, केबिन के उड़े परखच्चे, आधा दर्जन यात्री गंभीर घायल | Two trailers and a private bus collided in Udaipur, half a dozen passengers seriously injured | Patrika News
उदयपुर

Accident: उदयपुर में भीषण हादसा, 2 ट्रेलरों के बीच फंसी निजी बस, केबिन के उड़े परखच्चे, आधा दर्जन यात्री गंभीर घायल

Road Accident in Udaipur: पुलिस के अनुसार आकियावड़ स्थित बड़ी सुरंग के पास एक लंबे और खतरनाक ढलान पर इंदौर से जोधपुर जा रही ट्रेवल्स की निजी स्लीपर बस आगे चल रहे ट्रेलर से टकरा गई।

उदयपुरJun 30, 2025 / 07:11 pm

Rakesh Mishra

udaipur bus accident

हादसे के बाद क्षतिग्रस्त बस। फोटो- पत्रिका

राजस्थान के उदयपुर के बेकरिया थाना क्षेत्र के गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ठेकेदार और निर्माण एजेंसियों की लापरवाही के चलते सोमवार को लगातार दूसरे दिन एक और बड़ा हादसा हो गया, जिसमें तीन वाहन एक दूसरे से भिड़ गए। हादसे में निजी ट्रेवल्स बस दो ट्रेलरों के बीच फंस गई, जिससे करीब आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

संबंधित खबरें

अचानक लगाए थे ब्रेक

पुलिस के अनुसार आकियावड़ स्थित बड़ी सुरंग के पास एक लंबे और खतरनाक ढलान पर इंदौर से जोधपुर जा रही ट्रेवल्स की निजी स्लीपर बस आगे चल रहे ट्रेलर से टकरा गई। बताया जा रहा है कि ट्रेलर चालक ने ढलान पर अचानक ब्रेक लगा दिए थे। उसी समय पीछे से एक और ट्रेलर आ गया और उसने बस को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बस के केबिन के परखच्चे उड़ गए और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
यह वीडियो भी देखें

लोगों का आरोप

हादसे की सूचना पर बेकरिया थाना पुलिस और हाईवे सुरक्षा दल के प्रभारी भगवतसिंह झाला मौके पर पहुंचे। घायलों को 108 और हाईवे एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका प्राथमिक उपचार करवाया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे पर ढलानों और तीव्र मोड़ों पर न तो चेतावनी संकेत लगे हैं और ना ही गति नियंत्रक उपकरण। कई बार बैरियर और सुरक्षा उपायों की मांग की गई, लेकिन हाईवे निर्माण एजेंसी और ठेकेदार की लापरवाही के चलते किसी प्रकार की स्थाई व्यवस्था अब तक नहीं हो पाई।

Hindi News / Udaipur / Accident: उदयपुर में भीषण हादसा, 2 ट्रेलरों के बीच फंसी निजी बस, केबिन के उड़े परखच्चे, आधा दर्जन यात्री गंभीर घायल

ट्रेंडिंग वीडियो