scriptदो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में दो युवकों ने तोड़ा दम | Patrika News
उदयपुर

दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में दो युवकों ने तोड़ा दम

पाटिया थाना क्षेत्र के नला फला सड़क पर हादसा

उदयपुरDec 16, 2024 / 12:37 am

Shubham Kadelkar

CG Accident

CG Accident

खेरवाड़ा (उदयपुर). नयागांव उपखंड के पाटिया थाना क्षेत्र की कनबई चौकी के तहत कनबई से चितरिया गुजरात सड़क पर नला फला के समीप शुक्रवार रात में दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में नला फला कनबई निवासी मगनलाल (28) पुत्र हाजा पारगी एवं अनिल (25) पुत्र कांति लाल परमार की मौके पर ही मौत हो गई।
थानाधिकारी देवेंद्र सिंह राव ने बताया कि दोनों युवक बाइक से अपने घर आ रहे थे। सामने से एक बाइक चालक तेज गति से आया और बाइक को टक्कर मार दी। सूचना पर पाटिया पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को खेरवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित किया। शनिवार देर शाम पुलिस ने दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया। पुलिस ने मृतक मगनलाल के भाई प्रकाश चंद्र पारगी की रिपोर्ट पर अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया। मामले में हेड कांस्टेबल श्रवणराम की ओर से अनुसंधान किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों युवक एक ही गांव में आसपास ही रहते थे। दोनों की मौत की सूचना पर पूरे गांव में शोक की लहर छा गई। दोनों मृतक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे।

Hindi News / Udaipur / दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में दो युवकों ने तोड़ा दम

ट्रेंडिंग वीडियो