इस भूखंड का आबादी पट्टा 26 अगस्त, 1985 को तितरड़ी ग्राम पंचायत द्वारा जारी किया गया है। अशोक राव को रुपए की आवश्यकता होने से बेचना चाहता है। प्रार्थी को अमित साहू ने अशोक राव से मिलाया।
अमित साहू के कहने पर अशोक राव पर विश्वास कर एग्रीमेन्ट करवाकर 32 लाख 51 हजार रुपए दे दिए। रजिस्ट्री से पहले यूआईटी ने इस प्लॉट पर बाउण्ड्री वॉल बनाकर उस पर यह सम्पति यूआईटी की होने का लिखवा दिया। इसकी जानकारी मिलने पर प्रार्थी ने अमित साहू से भूखण्ड या रुपए लौटने के लिए कहा तो आरोपी टालमटोल करते रहे।
इस पर धानमंडी थानाधिकारी गजवीरसिंह के नेतृत्व में टीम ने ज्योति नगर शोभागपुरा निवासी अमित साहू गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। पुलिस की अपील
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि कोई भी जमीन या प्लॉट खरीदने से पहले संबंधित दस्तावेजों की पूरी तरह जांच-पड़ताल करें और सरकारी विभागों से वैधता की पुष्टि अवश्य करें।