scriptउदयपुर: प्लॉट का फर्जी पट्टा बनाकर सौदा कर दिया, 32.51 लाख रुपए ले लिए, पुलिस ने किया अरेस्ट | Udaipur: Made a fake lease of the plot and made a deal, took 32.51 lakh rupees, police arrested him | Patrika News
उदयपुर

उदयपुर: प्लॉट का फर्जी पट्टा बनाकर सौदा कर दिया, 32.51 लाख रुपए ले लिए, पुलिस ने किया अरेस्ट

Udaipur: धानमंडी थाना पुलिस ने एक बड़े फर्जीवाड़े का पर्दाफाश करते हुए उस आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने यूआईटी के एक प्लॉट का फर्जी पट्टा बनाकर बेच डाला। इस जमीन सौदे में खरीदार से 32.51 लाख रुपए की ठगी की गई थी।

उदयपुरJul 10, 2025 / 06:24 pm

Santosh Trivedi

plot fraud case

Photo- Patrika

उदयपुर। धानमंडी थाना पुलिस ने यूआईटी के प्लॉट का फर्जी पट्टा तैयार कर बेचने के आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने इस भूखंड के बदले 32.51 लाख रुपए वसूल लिए थे।

पुलिस के अनुसार धानमंडी निवासी विजय साहू ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसके साडू अमित साहू ने अपने प्रॉपर्टी के पार्टनर नाई निवासी अशोक राव के स्वामित्व का 1955 वर्ग फीट का एक भूखण्ड सवीनाखेड़ा में होने की बात बताई।

संबंधित खबरें

इस भूखंड का आबादी पट्टा 26 अगस्त, 1985 को तितरड़ी ग्राम पंचायत द्वारा जारी किया गया है। अशोक राव को रुपए की आवश्यकता होने से बेचना चाहता है। प्रार्थी को अमित साहू ने अशोक राव से मिलाया।
अमित साहू के कहने पर अशोक राव पर विश्वास कर एग्रीमेन्ट करवाकर 32 लाख 51 हजार रुपए दे दिए। रजिस्ट्री से पहले यूआईटी ने इस प्लॉट पर बाउण्ड्री वॉल बनाकर उस पर यह सम्पति यूआईटी की होने का लिखवा दिया। इसकी जानकारी मिलने पर प्रार्थी ने अमित साहू से भूखण्ड या रुपए लौटने के लिए कहा तो आरोपी टालमटोल करते रहे।
इस पर धानमंडी थानाधिकारी गजवीरसिंह के नेतृत्व में टीम ने ज्योति नगर शोभागपुरा निवासी अमित साहू गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

पुलिस की अपील
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि कोई भी जमीन या प्लॉट खरीदने से पहले संबंधित दस्तावेजों की पूरी तरह जांच-पड़ताल करें और सरकारी विभागों से वैधता की पुष्टि अवश्य करें।

Hindi News / Udaipur / उदयपुर: प्लॉट का फर्जी पट्टा बनाकर सौदा कर दिया, 32.51 लाख रुपए ले लिए, पुलिस ने किया अरेस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो