पुलिस ने बताया कि मादड़ी में सलोनी कांटा के पास पुलिया का निर्माण किया जा रहा है। निर्माणाधीन पुलिया गिर गई। ऊपर की तरफ जनरेटर रखा था, जिसके नीचे गिरते ही आग लग गई। इस दौरान नीचे से गुजर रहा बाइक सवाल और अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची
उदयपुर पुलिस ने घायलों को एमबी अस्पताल पहुंचाया। आग लगने के कारण मौके पर दमकल वाहन भी मंगवाया गया। दमकल वाहन ने आग पर काबू पाया। देर रात तक घायलों की पहचान नहीं हो पाई थी।
वहीं हादसे के बाद लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर उदयपुर विकास प्राधिकरण के इंजीनियर मौके पर पहुंचे। हालांकि रात का समय होने के चलते पुलिया के नीचे भीड़ नहीं थी। ऐसे में अगर ये घटना दिन में हुई होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।