मंत्रालय के पास स्थित सतपुड़ा भवन में बुधवार को जैसे ही दफ्तर खुला, हंगामा शुरू हो गया। आदिम जाति कल्याण विभाग के कर्मचारियों ने कमिश्नर श्रीमन शुक्ला के द्वारा एलडीसी के निलंबित करने का विरोध करते हुए नारेबाजी चालू कर दी।
यह भी पढ़ें
एमपी में कर्मचारियों, अधिकारियों की बढ़ गई सेलरी, नए वित्तीय वर्ष में भर जाएगी जेब
कर्मचारियों ने खूब हंगामा किया तो अधिकारियों ने इस मामले में समझौते के लिए बातचीत की बात कही। कर्मचारी संगठन और कर्मचारी इसके लिए तैयार हो गए लेकिन खुले में ही चर्चा करने के लिए जोर देते रहे।
हंगामा बढ़ता देखकर कार्यालय में पुलिस बुलानी पड़ी। इधर कर्मचारियों ने कमिश्नर श्रीमन शुक्ला के खिलाफ गेट पर बैठकर मीटिंग की। कर्मचारियों और कर्मचारी संगठनों ने ऐलान कर दिया कि आज दिन भर काम नहीं करेंगे। उन्होंने निलंबन समाप्त नहीं करने पर आंदोलन करने की भी चेतावनी दी।