नर्मदा शिप्रा बहुउद्देशीय परियोजना से मिलेगा 100 गांवों को फायदा
नर्मदा शिप्रा बहुउद्देशीय परियोजना की लागत 2489.65 करोड़ रुपए है। जिसमें उज्जैन की तहसील तराना के 83 गांवों की 27490 हेक्टेयर भूमि और शाजापुर तहसील के 17 गांवों की 2728 हेक्टेयर जमीन का फायदा होगा। यानी 100 गांवों की 30218 हेक्टेयर जमीन में सिंचाई के लिए पानी मिला है।2254 किलोमीटर की पाइपलाइन बिछाई गई
इस परियोजना में कुल 2254 किलोमीटर की पाइप लाइन बिछाई गई है। योजना से उज्जैन और शाजापुर जिले के 100 गांवों को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा। वहीं, उज्जैन, नागदा, तराना, घट्टिया, शाजापुर और मक्सी को पीने का पानी और छोटे उद्योगों को भी पानी मिल सकेगा।
ओंकारेश्वर से अंडग्राउंड लिफ्ट होगा पानी
इस परियोजना के अंतर्गत ओंकारेश्वर जलाशय ग्राम बड़ेल से अंडरग्राउंड पाइपलाइन के द्वारा पानी को 6 पंपिंग स्टेश और 50 पंप मोटर की मदद से लिफ्ट किया जाएगा। जिसके लिए कुल 89 मेगावाट बिजली लगने की संभावना है।